Sushant Singh Rajput death case: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर इस पूरे मामले में अपने पक्ष रखा है। रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर कई सवाल उठाए हैं। रिया के इस इंटरव्यू पर सुशांत के परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर एक्ट्रेस को जवाब दिया है।
श्वेता ने लिखा, ‘रिया ने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते, सही है! इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी। क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वो ठीक नहीं है। मैंने अपना बिज़नेस बन्द कर दिया और अपने बच्चों को छोड़ा, इससे भी दुख की बात यह थी कि मैं भाई से नहीं मिल सकी। क्योंकि जब तक मैं वहां पहुंची, भाई चंडीगढ़ से चला गया था। रिया के लगातार कॉल आ रहे थे।’
As Rhea mentioned in her interview,We didn’t love our brother!! Yeah right, that’s why I flew all the way from USA to India in Jan as soon as I got to know Bhai is visiting Chandigarh and is not keeping well. I had to stall my business and leave my kids behind! #Godiswithus pic.twitter.com/LACoJ0iK25
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020
श्वेता ने आगे लिखा, ‘परिवार हमेशा चट्टान की तरह सुशांत के साथ खड़ा था। किसी की हिम्मत भी है, तो एक पल के लिए संदेह करके देखे।’ श्वेता ने ट्विटर पर भी कई ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने रिया पर आरोप लगाया कि उसने सुशांत को उनकी मर्ज़ी के बिना ड्रग्स दिया था। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा, ”काश, भाई उस लड़की से कभी न मिले होते। किसी को उसकी मर्जी के बिना ड्रग्स देना और फिर उसे समझाना कि तुम ठीक नहीं हो, उसे मनोचिकित्सकों के पास ले जाना, ये किस स्तर का हेरफेर है। तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी।’
I wish Bhai would have never met that girl at all!! Drugging someone without his consent and then convincing him that you are not well, taking him to the psychiatrists… what level of manipulation is this!! How will you ever redeem your soul!!! You are so done!! #ArrestRheaNow
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान एक पार्टी का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक पार्टी में मैं सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सहित उनके परिवार के अन्य लोग थे। प्रियंका ने नशे में मेरा उत्पीड़न करने की कोशिश की। मुझे अनचाही जगह हाथ भी लगाया।’