Sushant Singh Rajput death case: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर इस पूरे मामले में अपने पक्ष रखा है। रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर कई सवाल उठाए हैं। रिया के इस इंटरव्यू पर सुशांत के परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर एक्ट्रेस को जवाब दिया है।

श्वेता ने लिखा, ‘रिया ने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते, सही है! इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी। क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वो ठीक नहीं है। मैंने अपना बिज़नेस बन्द कर दिया और अपने बच्चों को छोड़ा, इससे भी दुख की बात यह थी कि मैं भाई से नहीं मिल सकी। क्योंकि जब तक मैं वहां पहुंची, भाई चंडीगढ़ से चला गया था। रिया के लगातार कॉल आ रहे थे।’

श्वेता ने आगे लिखा, ‘परिवार हमेशा चट्टान की तरह सुशांत के साथ खड़ा था। किसी की हिम्मत भी है, तो एक पल के लिए संदेह करके देखे।’ श्वेता ने ट्विटर पर भी कई ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने रिया पर आरोप लगाया कि उसने सुशांत को उनकी मर्ज़ी के बिना ड्रग्स दिया था। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा, ”काश, भाई उस लड़की से कभी न मिले होते। किसी को उसकी मर्जी के बिना ड्रग्स देना और फिर उसे समझाना कि तुम ठीक नहीं हो, उसे मनोचिकित्सकों के पास ले जाना, ये किस स्तर का हेरफेर है। तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी।’

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान एक पार्टी का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक पार्टी में मैं सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सहित उनके परिवार के अन्य लोग थे। प्रियंका ने नशे में मेरा उत्पीड़न करने की कोशिश की। मुझे अनचाही जगह हाथ भी लगाया।’