लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद कर चर्चा में आए अभिनेता सोनू सूद पर इनकम टैक्स ने कर चोरी का आरोप लगाया है। सोनू सूद के घर पर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी में शामिल पाए गए हैं। सोनू सूद पर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को कई लोग राजनीति से प्रेरित भी बता रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद ख़ान (KRK) ने कहा है कि अगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम खाने को लेकर सवाल पूछा होता तो शायद उन पर ये कार्रवाई नहीं होती।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में केआरके ने अक्षय कुमार पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए लिखा, ‘भाई, सोनू सूद की गलती ये है कि उन्होंने मोदी जी का इंटरव्यू नहीं किया। मोदी जी ये नहीं पूछा कि वो आम कैसे खाते हैं…. काटकर या चूसकर। अगर ये पूछ लिया होता तो फिर लंदन, कनाडा में कितना भी माल पार कर देते, कोई दिक्कत ही नहीं थी।’

केआरके ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बड़े एक्टर्स पर इनकम टैक्स की कार्रवाई नहीं होती क्योंकि उनकी ‘साहब’ से उनकी दोस्ती है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘इनकम टैक्स और ईडी छोटे एक्टर्स को ही टारगेट क्यों कर रही है? आप उन बड़े एक्टर्स पर रेड क्यों नहीं करते जो शो और फिल्मों के लिए 300 करोड़ से ऊपर चार्ज कर रहे हैं और दुबई, लंदन में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। ये ठीक नहीं है। मैं आपको सबूत दे सकता हूं। लेकिन हां, वो सभी तो साहब के दोस्त हैं।’

ट्विटर यूजर्स भी केआरके के ट्वीट पर अपनी राय दे रहे हैं। विजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सरकार को इस बात का गुस्सा भी है कि जब सोनू सूद लोगो की मदद कर रहे थे तब सरकार मदद करने के बजाय अपना झोला भरने के लिए दान मांग रही थी। जब सरकार ने कोई मदद नही की तो सोनू सूद ने मदद क्यों की।’

बाघा फैन नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘अंधभक्त बोल रहे हैं कि सोनू सूद को पाई, पाई का हिसाब देना चाहिए जबकि पीएम केयर्स फंड के समय इनके मुंह में सीमेंट फंस गया था।’ इंतेखाब नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘सभी को पता है कि जो काम सरकार को करना था वो सोनू सूद ने किया। बस उसी का बदला लिया जा रहा है।’

बता दें, सोनू सूद को हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया था। आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही सोनू सूद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई सामने आई।