बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (केआरके) ने भविष्यवाणी की है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिलेगी। वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार बनाएंगी। केआरके ने लिखा- ‘बीजेपी को यूपी के आगामी चुनावों में करारी शिकस्त मिलेगी। वहीं, बसपा के खाते में 10 से कम सीटें आएंगी। जबकि कांग्रेस और सपा अगली सरकार बनाएंगी।’
केआरके की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के कमेंट्स सामने आने लगे। जिया नाम की एक महिला ने कमेंट करते हुए कहा- ‘लिख लो बीजेपी को 280-320 सीटे मिलेंगी और महाराज योगी दोबारा यूपी में वापसी करेंगे। वंदे मातरम्।’ धीरज पांडे नाम के शख्स ने कहा- ‘कृपया इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट निकाल कर सेव कर लें… रेफरेंस के लिए। यूपी इलेक्शन के बाद मैं इस बारे में आपसे बात करूंगा।’
अजीत यादव नाम के यूजर बोले- ‘डियर ऐसा कभी नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आगे भी गवर्नमेंट रहेगी। बाकी पार्टियों के मुकाबले ये पार्टी बहुत सशक्त है।’ नसीब सिंह ने कमेंट कर कहा- ‘भाई वैसे तो मैं आपका बड़ा फैन हूं, लेकिन याद रखें दुबई में बैठे-बैठे आप ऐसी भविष्यवाणी नहीं कर सकते। याद रखें, योगी जी ही इस बार भी सरकार बनाने जा रहे हैं। बस कास्ट की गणित पर ध्यान दें, इसके बाद ही भविष्यवाणी करें।’
अंकित दुबे नाम के यूजर ने लिखा- ‘भविष्यवाणी- ये ट्वीट यूपी इलेक्शन रिजल्ट के पहले डिलीट हो चुका होगा।’ रॉबर्ट नाम के एक अकाउंट से कमेंट आया- ‘यहां कुछ कंपनियां हैं, जो भविष्यवाणी कर बिलियन बना रही हैं, औऱ आप हैं कि अपनी ऐसी भविष्यवाणी के ज्ञान को व्यर्थ कर रहे हैं। इसे फ्री में दे रहे हैं, वैसे आपने गणित का नाम सुना है या नहीं?’
इससे पहले भी केआरके ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बसपा और एआईएमआईएम पर निशाना साधा था औऱ दोनों दलों को बीजेपी की बी-टीम करार दिया था। केआरके ने इस दौरान अपील करते हुए कहा था कि इन्हें वोट न दें। केआरके ने अपनी पोस्ट में कहा था- ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं उत्तर प्रदेश की जनता अपना एक भी वोट मायावती की पार्टी या ओवैसी की पार्टी को न दे क्योंकि ये दोनों ही बीजेपी की टीम बी हैं।’