कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री गोवा में गैरकानूनी बार चला रही हैं। कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी 18 साल की है, जो राजनीति नहीं करती। एक कॉलेज की छात्रा है। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्मृति ईरानी जी कह रही हैं कि उनकी बेटी बार की मालिक नहीं छात्रा है। लेकिन उनकी बेटी ने कैमरे पर कहा कि वह बार की मालकिन हैं। ये राजनेता खुलेआम झूठ कैसे बोल लेते हैं?
शिवसेना सांसद ने किया ट्वीट
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक युवा लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा किया हो, हो सकता है कि उससे कुछ गलती हो गई हो। लेकिन 18 साल की लड़की को तरह बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं एक 19 साल के बच्चे की मां के रूप में यह सब बात कर रही हूं। मैं अपनी राजनीति को इससे अलग रखती हूं।
कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
गोवा में अवैध बार संचालन में कथित रूप से स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को कैबिनेट से बर्खास्त करने की थी मांग की थी।
स्मृति इरानी ने दी थी प्रतिक्रिया
इन आरोपों के जवाब में स्मृति ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि यह झूठ है और इसके लिए वो कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगेंगी। उनकी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है, वो कोई बार नहीं चलाती। कांग्रेस उन्हें और उनकी बेटी को बदनाम कर रही है।
कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने उनकी बेटी को अपमानित किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पेपर दिखाकर कहा कि मेरी बेटी बार चलाती है। यह सब राहुल गांधी के आदेश पर हो रहा है।