पॉपुलर तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तभी से दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इसी फिल्म से बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, तमाम चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं।

क्या ऋतिक ने यूपी में शूट से किया इंकार? तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन ने यूपी में शूटिंग करने से मना कर दिया था। मेकर्स चाहते थे कि फिल्म का कुछ हिस्सा यूपी में शूट किया जाए ताकि कॉलीवुड वाली ‘विक्रम वेधा’ की तरह इसे भी एकदम रॉ टच दिया जा सके।

तमाम कयासबाजी के बीच रिलायंस इंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर कहा है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर भ्रामक खबरें चल रही हैं। फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों में हुई है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है। कुछ हिस्सा यूएई में भी शूट किया गया है क्योंकि वहां फिल्म की जरूरत के अनुसार सारे इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद थे।

ऋतिक रोशन पर बिफरे केआरके: उधर, ऋतिक के कथित तौर पर यूपी में शूटिंग से इंकार करने की खबरों पर फिल्म एक्टर कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर ऋतिक रोशन को यूपी में इतना डर लगता है तो फिर उनको यूपी की स्टोरी पर फिल्म ही नहीं करनी चाहिए।’ केआरके ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि ‘योगी जी मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को यूपी में बैन कर दें। हम यूपी वालों को इस तरह का अपमान स्वीकार नहीं करना चाहिए।’

फिल्म के मेकर्स ने और क्या कहा: कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि ऋतिक के इस फैसले से फिल्म का बजट बिगड़ गया था। अब मेकर्स ने सारी खबरों को महज अफवाह बताते हुए कहा कि शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत-सी भ्रामक और पूरी तरह से निराधार खबरें देखने को मिल रही हैं।

हम यह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग लखनऊ सहित भारत के विभिन्न जगहों पर बड़े पैमाने पर हुई है। फिल्म का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवंबर 2021 में शूट किया गया था क्योंकि यह एकमात्र स्थान था जहां बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध था।