टी20 विश्व कप (2022 ICC Men’s T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होगा। भारत की हार पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म एक्टर कमाल आर. खान (KRK) ने एक के बाद एक ट्वीट किये और इंडियन टीम की खिंचाई की। BCCI को सुझाव भी दिया।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा ‘डियर इंग्लिश प्लेयर्स, अरे यार ऐसे तो धोबी भी कपड़ों को नहीं धोता जैसे आपने हमारे बॉलर्स को धोया है…’। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विराट कोहली की खिंचाई करते हुए लिखा कि, ‘क्या टेस्ट मैच वाली पारी खेली है आज….साबित कर दिया कि सिर्फ जिंबाब्वे और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ आप बड़ी पारी खेल सकते हैं…’।
हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का दिया सुझाव:
केआरके ने एक अन्य ट्वीट में बीसीसीआई को सुझाव देते हुए लिखा कि, ‘अगर बीसीसीआई एक बढ़िया T20 टीम बनाना चाहती है तो हार्दिक पांड्या को कप्तान बना देना चाहिए। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और अश्विन को टीम से तुरंत निकाल देना चाहिए’।
अभिषेक बच्चन पर कसा तंज
केआरके ने एक अन्य ट्वीट में अभिनेता अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को टैग करते हुए तंज कसा, ‘अरे मेरे दोस्तों, वो आपके दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों की आज चड्डियां तक उतर गई हैं, तो कुछ बोलोगे नहीं भाई?
राजीव निगम ने भी ली चुटकी:
कॉमेडियन राजीव निगम ने भी भारत की हार पर चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हो गया सेमीफाइनल…बोल रहा था रोहित को कि दो ओवर जय शाह से करवा लो, नहीं सुना।’