साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘गदर 2’ का मच अवेटेड ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज हो गया है। मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें सनी देओल अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। 2001 की गदर लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बसी हुई हैं। वहीं अब दूसरे पार्ट के ट्रेलर को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। लोग सनी देओल और जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे उम्मीद से कम बता रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने गदर 2 का ट्रेलर देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने ट्रेलर पर दिया ऐसा रिएक्शन
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माय गॉड! व्हाट ए टॉप क्लास वाहियात ट्रेलर। इस ट्रेलर की सबसे बड़ी समस्या निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा हैं। उन्हें एक्टिंग का A तक नहीं पता है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी गरीब घर की लड़की हैं…हीरो नहीं।’
फिल्म गदर 2 का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में एक बार फिर से ‘गदर 2’ में भारत के सरहद पार पाकिस्तान में नारे गूंज रहे हैं। पाकिस्तानी नारे लगा रहे हैं कि अगला जुम्मा दिल्ली में। इधर भारत में ऑफिसर कहते दिख रहे हैं- जंग के आसार हैं तारा सिंह जी, मैं जंग की तैयारी करना चाहता हूं। ट्रेलर में आगे सनी देओल कहते नजर आ रहे हैं कि तुझे तारा सिंह की पहचान नहीं, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है। इसके बाद आगे दिखाया जाता है कि सकीना के बेटे जीते पाकिस्तान जाते हैं। जिसे देखकर पाकिस्तानी फौज कह रहे- बड़े मौके पर आया है तू, आज मिलेगी कलेजे को ठंडक, ऐसे ही तड़प रहा होगा तेरा बाप भी, तुझे बचाने जरूर आएगा। कहानी आगे बढती है और तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचते हैं।
इसके बाद पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से पूछता है कि तेरी आखिरी ख्वाइश क्या है? जीते कहता है कि नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप यहां न आए क्योंकि अगर वो यहां आ गया न…तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।
बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के अलावा मनीष वाधवा, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।