‘आम आदमी पार्टी’ के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में सात फेरे लिए हैं। राघव और परिणीति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

वहीं अब आप नेता की शादी में हुए खर्चे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्षी नेता राघव चड्ढा को शादी की बधाई देने के साथ-साथ उनकी शादी के खर्चे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्मक्रिटिक कमाल राशिद खान ने भी राघव चड्ढा के इनकम को लेकर ट्वीट किया है।

कमाल राशिद खान ने क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राघव चड्डा ने चुनाव लड़ते समय कहा था कि उनकी कुल संपत्ति 50 से 70 लाख रुपए की है! इतने “गरीब नेता” ने अपनी शादी पर करोडो रुपए कहां से खर्च किए हैं! क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसका हिसाब मांग पाएंगे? मांगना तो चाहिए।’

वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अपने चुनावी हलफनामे में 2.44 लाख सालाना आय दिखाने वाले आप नेता राघव चड्ढा ने महाराजा सुइट बुक किया, जिसका किराया प्रति रात 10 लाख रुपये है।’ हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि ‘शादी सिर्फ अकेले राघव चड्ढा की ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की भी है। और परिणीति चोपड़ा करोड़ों की मालकिन हैं, तो वह शादी में इतना खर्च कर सकती हैं।’

राघव-परिणीति नेटवर्थ

वहीं अगर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो चुनावी एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। वहीं आप नेता की चल संपत्ति 37 लाख रुपये है। राघव चड्ढा के पास मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है, जो 2009 मॉडल की है। इसके अलावा राघव चड्ढा के पास 90 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये की है।

अब बात करते हैं परिणीति की संपत्ति के बारे में, तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है। परिणीति हर फिल्म के लिए 4-6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा परिणीति के पास ऑडी A-6, जैगुआर XJL, ऑडी Q-5 जैसी लग्जरी कार है।