BMC Elections 2026: बीएमसी चुनाव 2026 में मतदान के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुवार सुबह नाना पाटेकर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने सफर का जिक्र किया। वो पूरे 3 घंटे सफर करके वोट डालने के लिए मुंबई पहुंचे।

नाना पाटेकर ने बताया कि वह पुणे से करीब तीन से चार घंटे का सफर तय करके मुंबई पहुंचे थे, सिर्फ अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए। उन्होंने कहा कि इतनी लंबी यात्रा के बावजूद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि वह अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभाकर बेहद खुश हैं। मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें वोट की ताकत पर पूरा भरोसा है और हर नागरिक को इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि चाहे कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो, मतदान जरूर करें।

सबसे पहले पहुंचे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। वह सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और अपना कीमती वोट डालकर नागरिक जिम्मेदारी निभाई। मतदान केंद्र से बाहर आकर उन्होंने नागरिकों से वोट की अपील भी की। इसके साथ ही उनसे एक लड़की ने मदद की गुहार की। अक्षय ने क्या किया ये जानने के लिए इस खबर को पढ़ें।

सलमान खान ने भी दिया वोट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना कीमती वोट डाला। वोट डालने के बाद सलमान ने उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाते हुए लोकतंत्र में भागीदारी का संदेश दिया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस उनके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने भी दिया वो

सुनील शेट्टी ने भी वोट डाला। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “अनुभव अच्छा रहा और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित थीं। सभी को बाहर आकर वोट देना चाहिए, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण जमीनी स्तर का चुनाव है। जब आपका क्षेत्र विकसित होता है, तो देश विकसित होता है। हम अक्सर बीएमसी को दोष देते हैं, लेकिन वे बिना थके परिश्रम करते हैं। देर रात तक भी। हमें कचरा और प्रदूषण जैसी समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मुंबई का बुनियादी ढांचा अविश्वसनीय गति से विकसित हो रहा है और जनता का सहयोग आवश्यक है। मुझे इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं थी कि किसे वोट दूं। लोग उन्हीं को वोट देते हैं जो काम करते हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं इंडस्ट्री का हूं नहीं, मैं यहां आता हूं….’, नाना पाटेकर ने बताया क्यों मुंबई की चकाचौंध से दूर गांव में बसाया है अपना घर

आमिर खान भी पहुंचे

आमिर खान भी अपनी कीमती वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ-साथ पत्नी रीना दत्ता अपने बेटे जुनैद खान और बेटी इरा खान के साथ बांद्रा में वोट डालने पहुंचीं। वोट डालने के बाद जुनैद ने कहा, “कृपया वोट डालने आएं, यह बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को वोट डालना चाहिए।” उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने भी वोट डाला।

यह भी पढ़ें: ‘आप अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?’ भाई फैसल खान संग टूटे रिश्ते पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

हेमा मालिनी ने भी किया वोट

हेमा मालिनी भी बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं सभी से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह करती हूं। ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई थी। अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा। केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना सकते हैं। मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही उम्मीदवारों को वोट दें।”

इन एक्टर्स के अलावा ट्विंकल खन्ना, सान्या मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, हेमा मालिनी, गुलज़ार, तमन्ना भाटिया समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों को मतदान करने पहुंचे।