Blank Movie Review, Box Office Collection Updates: सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म ब्लैंक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ऑडियंस को भा रही है। फिल्म में दर्शक सनी देओल को लंबे वक्त के बाद ऐसी जबरदस्त फिल्म में देख रहे हैं। ऐसे में सनी देओल के फैन्स बेहद खुश हैं और फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। Blank देख कर सिनेमाघरों से बाहर आ रहे दर्शक काफी हैप्पी मूड के साथ बाहर आ रहे हैं और सनी की एक्टिंग की दाद दे रहे हैं। तो वहीं न्यू कमर करण कपाड़िया की एक्टिंग को भी शाबाशी मिल रही है। इस फिल्म से ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। पहली बार आते ही करण स्क्रीन पर दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं, जिससे दर्शक काफी इंप्रेस हैं।

करण कपाड़िया की इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी एक स्पेशल सॉन्ग में अपीयरेंस दी है। करण की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए और दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने के लिए अक्षय करण की फिल्म में खुद को दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसा है सेलेब्स और ऑडियंस का रिव्यू:-

Blank Box Office Collection Day 2:

Live Blog

10:15 (IST)05 May 2019
फिल्म की अबतक की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ब्लैंक ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

09:54 (IST)05 May 2019
लोग बोले- फिल्म शानदार

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म शानदार है।

09:06 (IST)05 May 2019
फिल्म की कमाई

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऐसा अनुमान लगाया है कि फिल्म दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 97 लाख रुपए का बिजनेस किया है। मुंबई में फिल्म ने 32 लाख और दिल्ली में 23 लाख रुपए का कारोबार किया है।

16:15 (IST)04 May 2019
सेलेब्स का मिला साथ

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को बॉलीवुड स्टार्स का पूरा साथ मिल रहा है। फिल्म की तारीफ में अक्षय कुमार से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने ट्वीट किया है। बॉलीवुड सेलेब्स के मुताबिक फिल्म शानदार है।

15:10 (IST)04 May 2019
लोगों का रिएक्शन

ब्लैंक फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने डांस नंबर किया है। लोगों का कहना है कि फिल्म सनी देओल स्टारर होने के बावजूद भी 50 लाख रुपए की कमाई नहीं कर सकी।

14:31 (IST)04 May 2019
वीकेंड पर टिकी निगाहें

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में आने वाले दिनों में इजाफा हो सकता है। फैन्स की निगाहें अब वीकेंड पर टिकी हुई हैं।

13:56 (IST)04 May 2019
सनी के फैन्स खुश

ब्लैंक को देखने के बाद लोग सनी देओल की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस रोल को सनी देओल से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता है।

13:26 (IST)04 May 2019
ओपनिंग डे की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैंक ने ओपनिंग डे पर 40-45 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 3-4 करोड़ रुपए की कुल कमाई करने में सफल रहेगी।

13:04 (IST)04 May 2019
फिल्म की कमाई की रफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ब्लैंक भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी रफ्तार से कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 10 करोड़ के ग्रॉस की कमाई कर सकती है।

12:33 (IST)04 May 2019
वीकेंड में अच्छी कमाई

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है।

11:53 (IST)04 May 2019
ब्लैंक फिल्म की कमाई

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को लेकर माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। ओपनिंग डे को लेकर ऐसे कयास लगाए गए हैं कि फिल्म 1-1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

11:18 (IST)04 May 2019
साल 2019 की पहली सुपरहिट फिल्म

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- साल 2019 की पहली सुपरहिट फिल्म ब्लैंक है। फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार और सनी देओल ने भी कमाल की एक्टिंग की है।

10:47 (IST)04 May 2019
सनी देओल की तारीफ

सनी देओल की फिल्म ब्लैक को लेकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सनी देओल आपकी फिल्म ब्लैक को देखने का मौका मिला। फिल्म को देखने के बाद अपने देश से प्यार बढ़ गया।

10:11 (IST)04 May 2019
हिट साबित होगी फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान के एक ट्वीट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के मेंबर्स जिन्होंने फिल्म को देखा, उन्हें फिल्म पसंद आई और इंगेजिंग है। फिल्म हिट साबित होगी।

09:48 (IST)04 May 2019
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर ने ब्लैंक फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं। जोगिंदर के मुताबिक, फिल्म ने चारों ओर अच्छा प्रभाव छोड़ा है, फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी।

09:30 (IST)04 May 2019
करण को मिल रहीं शुभकामनाएं

ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया ने ब्लैंक फिल्म से डेब्यू किया है। ऐसे में करण कपाड़िया के डेब्यू पर बॉलीवुड अभिनेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

18:09 (IST)03 May 2019
स्टार्स की एक्टिंग ने जीता दिल

सनी देओल की फिल्म ब्लैक की दर्शक तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म शानदार है। फिल्म की कहानी के साथ ही स्टार्स की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।

17:30 (IST)03 May 2019
फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

सनी देओल की फिल्म ब्लैक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अश्विनी सर (डायरेक्टर) ऐसा लगता है कि आपने शानदार फिल्म बनाई है। किसी ने भी 3 स्टार्स से कम नहीं दिये हैं।

17:08 (IST)03 May 2019
ओपनिंग डे की कमाई

सनी देओल की फिल्म ब्लैक को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 1-1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म को हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

16:16 (IST)03 May 2019
इतनी कमाई कर सकती है BLANK

800 से 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ब्लैंक को लेकर अंदाजा लगाए जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म एक से डेढ़ करोड़ रुपए कमा सकती है। 

15:27 (IST)03 May 2019
अक्षय कुमार के ब्रदर इन लॉ (कजिन) हैं करण कपाड़िया

बताते चलें, करण अक्षय कुमार के ब्रदर इन लॉ हैं। दरअसल, अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना के करण कजिन लगते हैं। करण कपाड़िया डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। ऐसे में ट्विंकल, अक्षय और डिंपल इस फिल्म को लेकर काफी सपोर्टिव और एक्साइटेड हैं।

14:58 (IST)03 May 2019
सूफी गाने पर झूमते नजर आ रहे अक्षय कुमार, फैन्स को भाया एक्टर का अंदाज

इस फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म और करण को सपोर्ट करने के लिए खास तौर पर एक स्पेशल नंबर ‘सूफी सॉन्ग’ पर झूमते दिख रहे हैं।

14:58 (IST)03 May 2019
सुपरहिट हो जाएगी ये फिल्म, फैन्स लगा रहे अंदाजे..

इस फिल्म को लेकर प्रिडिक्शन की जा रही है कि 'ब्लैंक' सुपरहिट हो जाएगी।

13:45 (IST)03 May 2019
अर्जुन कपूर ने भी किया 'ब्लैंक' ट्वीट...

अर्जुन कपूर ने भी किया 'ब्लैंक' ट्वीट...

13:38 (IST)03 May 2019
'ब्लैंक' का ट्रेलर शेयर कर कहा जा रहा, एक झलक तो देखो....

'ब्लैंक' का ट्रेलर शेयर कर कहा जा रहा, एक झलक तो देखो....फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया। वहीं जो लोग इस फिल्म को देख आए हैं वह कह रहे हैं कि फिल्म का सिर्फ ट्रेलर देखिए यकीनन फिल्म देखने का मन कर जाएगा।

13:14 (IST)03 May 2019
BLANK में सनी देओल की है पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस

BLANK में सनी देओल की परफॉर्मेंस है पॉवर पैक्ड- सनी के फैन्स इस फिल्म को देख कर और बिग स्क्रीन पर उनकी धमाकेदार वापसी देखकर बेहद खुश हैं.

13:00 (IST)03 May 2019
तूफानी तेवरों के साथ नजर आए अक्षय कुमार...

फिल्म ब्लैंक के एक गाने में अक्षय कुमार तूफानी तेवरों के साथ नजर आ रहे हैं...

12:33 (IST)03 May 2019
सनी की इस फिल्म से जागे देओल फैन्स के अरमान, की जा रही है खास फरमाइश

सनी देओल के फैन्स इस फिल्म को देख बोल पड़े 'सर प्लीज आप इसी तरह की फिल्में किया करो'। गौरतलब है, पिछले लंबे वक्त से सनी देओल हल्की फुल्की कॉमेडी बड़े पर्दे पर करते आ रहे हैं। हालांकि सनी की ये सारी फिल्में कुछ अच्छा कमाल करके नहीं दिखा पाई थीं। 

12:30 (IST)03 May 2019
बेटे करण कपाड़िया की फिल्म देखने पहुंची थी मासी डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल ने भी देखी BLANK

बेटे करण कपाड़िया की फिल्म देखने पहुंची थी मासी डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल ने भी देखी BLANK

12:22 (IST)03 May 2019
सोनाक्षी भी हुई 'ब्लैंक'

सोनाक्षी ने भी अक्षय कुमार, हर्षवर्धन और ट्विंकल खन्ना की तरह एक वीडियो बनाया है। देखें...

12:21 (IST)03 May 2019
फिल्म का नाम भूल रहे हैं सेलेब्स...

ब्लैंक को बॉलीवुड के सितारे एप्रीशिएट कर रहे हैं। ऐसे में सभी अपने-अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो बना कर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें वह लोगों को फिल्म ब्लैंकदेखकर आने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो को पेश करने का अंदाज बड़ा निराला है। फिल्म का प्रमोशन करते हुए सेलेब्स ब्लैंक होते दिखते हैं।



12:09 (IST)03 May 2019
करण की अदाकारी की हो रही सराहना...

फिल्म में करण कपाड़िया की अदाकारी को काफी मेच्योर बताया जा रहा है। करण के एक्सप्रेशन दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

11:45 (IST)03 May 2019
'करण कपाड़िया के लिए देख आओ ब्लैंक', डेब्यू फिल्म को देख दर्शक बने एक्टर के फैन

'करण कपाड़िया के लिए देख आओ ब्लैंक, डेब्यू फिल्म को देख दर्शक बने एक्टर के फैन- दर्शक अब सोशल मीडिया पर कहते नजर आ रहे हैं कि करण की पहली फिल्म बहुत झकास है। देखना बहुत जरूरी है।

11:35 (IST)03 May 2019
यहां देखें करण कपाड़िया और सनी देओल की फिल्म का रिव्यू

यहां देखें करण कपाड़िया और सनी देओल की फिल्म का रिव्यू, यहां करें क्लिक- जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर के साथ ‘ब्लैंक’ लेकर आए सनी देओल और करण कपाड़िया

11:33 (IST)03 May 2019
ब्लैंक फुल ऑफ पॉवर एंटरटेनिंग फिल्म है....

फिल्म देखते वक्त दर्शक काफी रोमांचित हो रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स हैं।  ब्लैंक फुल ऑफ पॉवर एंटरटेनिंग फिल्म है। 

11:23 (IST)03 May 2019
हर्षवर्धन ने की अक्षय कुमार की एक्टिंग, ऐसे दर्शकों Blank के लिए कर रहे इनवाइट

हर्षवर्धन ने की अक्षय कुमार की एक्टिंग, ऐसे दर्शकों Blank के लिए कर रहे इनवाइट

11:03 (IST)03 May 2019
ब्रिलियंट से भी ब्रिलियंट है फिल्म....BLANK

ब्रिलियंट से भी ब्रिलियंट है फिल्म... दर्शक इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म को एंगेजिंग बताया जा है। इस क्राइम थ्रिलर को देखने में दर्शक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

.

11:00 (IST)03 May 2019
ट्विंकल खन्ना ने भी फैन्स को दिया स्पेशल मेसेज, वीडियो के जरिए कर रहीं खास अपील

ट्विंकल खन्ना ने भी फैन्स को दिया स्पेशल मेसेज, वीडियो के जरिए कर रहीं खास अपील

10:58 (IST)03 May 2019
BLANK को मिल रहा फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन

BLANK को मिल रहा फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन

10:57 (IST)03 May 2019
फिल्म को हिट बता रहे दर्शक

फिल्म को हिट बता रहे दर्शक