बुधवार को दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। यूपी दिल्ली गेट पर किसान आंदोलन स्थल के अंदर बीजेपी कार्यकर्ता घुस गए और किसानों से उनकी मारपीट हो गई। इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा है कि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता उनके मंच की तरफ आएगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
आज तक से बातचीत में राकेश टिकैत बेहद गुस्से में दिखाई दिए। उनका कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से आंदोलन स्थल की तरफ बीजेपी के झंडे लेकर आ रहे हैं। वो बोले, ‘संयुक्त मोर्चा का मंच है, उस पर कब्जा करके वो माला डलवाना चाहते हैं। अगर इतना ही शौक है तो मोर्चे में शामिल हो जाओ। ऐसी बीमार पार्टी में हो क्यों?’
उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘उनका इलाज किया जाएगा जो यहां पर आएगा। पूरे प्रदेश में कहीं नहीं जा सकते वो, याद रख लेना। झंडे लगाकर मंच पर कब्जा करेंगे, सबका इलाज करेंगे हम। धमकी दे रहे हैं। जो भी बीजेपी का कार्यकता मंच की तरफ आएगा, उसे पकड़कर लाठी दी जाएगी।
राकेश टिकैत का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ दे रही है। वो बोले, ‘पुलिस उन्हें सपोर्ट कर रही है। वो झंडे लगाएंगे? हमारे आंदोलन पर कब्जा करेंगे? तीन दिन से वो यहां क्या करने आ रहे हैं? पुलिस क्या कर रही है? ये पुलिस अपनी गुंडई छोड़ दे। बीजेपी की वर्कर न बने पुलिस।’
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपने गुंडों से हमारा इलाज कराएंगी क्या? वो बोले, ‘ये उनका आंदोलन है? धरना स्थल भाजपा का है? बीजेपी के गुंडे यहां आएंगे तो हम बर्दाश्त करेंगे? पुलिस प्रशासन उन्हें आगे भेजता है कि आप जाकर झगड़े करो।’
आपको बता दें कि हाल ही में राकेश टिकैत की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो एसी लगे केबिन में सो रहे थे। उनके केबिन में कारपेट भी बिछी थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने उन पर तंज किया तो कुछ लोगों ने राकेश टिकैत के समर्थन में व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि किसान का काम केवल आत्महत्या करना और भूखा रहना है, किसान एसी में कैसे सो सकता है।