Republic Bharat, Arnab Goswami Debate: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी पर इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। इस बीच रिपब्लिक टीवी पर कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और शिवसेना नेता संजय गुप्ता के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।
डिबेट के दौरान संबित पात्रा शिवसेना नेता संजय गुप्ता से कहते हैं, ‘आपने तो एंटोनियो माइनो कहने पर 200 केस किया था अर्नब गोस्वामी के खिलाफ। आपने रिपब्लिक के रिपोर्टर को जेल में तक डाला था। मुझे आप यह बताएं कि शिवसेना को क्या हो गया है। क्या आप बाला साहब ठाकरे का नाम जानते हैं संजय जी। आप तो अभी-अभी आए हैं पार्टी में। अभी मैं आपका GK टेस्ट लेने वाला हूं।’
संबित पात्रा ने संजय गुप्ता से सवाल पूछते हुए कहा कि आप मुझे बताएं कि बाला साहब ठाकरे ने सोनिया गांधी के चरणों में झुकने वालों को क्या कहा था? आप लोग आज कान में चम्मच लगाकर सोनिया जी के चरणों में झुक रहे हैं ऐसे लोगों के लिए बाला साहब ठाकरे ने क्या कहा था? संबित पात्रा अपनी बात खत्म करते कि इससे पहले शिवसेना नेता उनसे बोल पड़ते हैं कि आप कोई मास्टर हैं क्या? आप मुझे बताएं की आप लोग महबूबा मुफ्ती के चरणों में क्यों गए थे। आप मुझे यह बताइए की नंबर के आधार पर अगर कोई सरकार बनाते हैं तो क्या वह चरणों में चले जाते हैं। नंबर के आधार पर सरकार बनाना चरणों में जाना नहीं होता है।
वहीं डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ जितना छिपाया जाता है उतना ही उभरकर सामने आता है जया जी। आज आपको देश की जनता को यह बताना होगा कि जिया खान, दिव्या भारती के साथ क्या हुआ था। जिया खान जिसने अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया था लेकिन क्या कभी अमिताभ जी ने पूछा कि उस बच्ची के साथ क्या हुआ जिसने मेरे साथ काम किया था।