BJP MLA Statement on Rape : उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की कथित गैंगरेप और हत्या को लेकर सियासी दलों और मीडिया में खूब बातें हो रही हैं। विपक्ष के नेता लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और मीडिया भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने रेप जैसे संगीन अपराध को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। प्रसिद्ध हिंदी कवि कुमार विश्वास ने उन्हें उनके अजीबोगरीब बयान के लिए जमकर लताड़ा है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर सभी माता पिता अपनी लड़कियों को अच्छे संस्कार देंगे तो रेप जैसी घटनाएं रुक सकती हैं। सुरेंद्र सिंह बलिया के चांदपुर में मीडिया द्वारा हाथरस मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ मैं एक विधायक के साथ-साथ शिक्षक हूं। ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती है, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं है। सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को भी एक संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार करने का तरीका सिखाएं। ये युवाओं का भी धर्म है, मेरा भी धर्म है और सरकार का भी धर्म है, लेकिन परिवार का भी धर्म है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ जहां सरकार का धर्म है रक्षा करना वहीं परिवार का भी धर्म है कि वो अपने बच्चों में संस्कार डालें। सरकार और संस्कार मिलकर इस भारत को सुंदर रूप दे सकते हैं, दूसरा कोई उपाय नहीं है।’
बीजेपी विधायक के इस बयान पर कुमार विश्वास बेहद गुस्से में दिखे और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कई सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, ‘बड़े से बड़ा पार्टी भक्त इन विधायक जी की जहालत को जस्टिफाई कर के बताए? कुतर्कों की और सोच की नीचता कहां तक है, पता तो चले? यानि जिन बच्चियों के साथ दुष्कृत्य हुआ उनके परिवार वालों ने बच्चियों को अच्छे संस्कार नहीं दिए? यह बयान सुनकर आपके मन में पहला विचार किया आया? सच बताना।’
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शनिवार को पीड़ित परिवार से हाथरस में जाकर मुलाक़ात की। इससे पहले उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा हाथरस जाने से रोका गया था। इसे लेकर भी बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस का उदय नहीं कर पाएंगे।