लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अमेठी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार (27 मई) को सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह अपने घर से 14 किमी दूर स्थित इस मंदिर तक नंगे पांव ही गईं। स्मृति के साथ फिल्म निर्माता एकता कपूर भी थीं, जिन्होंने अपने 4 महीने के के बेटे रवि के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान ‘मेंटल है क्या’ फिल्म की निर्माता ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हम सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे हैं और स्मृति ईरानी बिना जूतों के चल रही हैं। 14 किलोमीटर तक बिना जूतों के, स्मृति। मुझे यकीन नहीं हो रहा। भगवान की यही इच्छा है तो कोई बात नहीं।’
टेलीविजन शो में साथ किया था कामः बता दें कि स्मृति ईरानी ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में एकता कपूर के प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर के तहत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टेलीविजन शो किया था। इस शो में उन्होंने मुख्य किरदार तुलसी वीरानी की भूमिका निभाई थी। स्मृति और एकता की दोस्ती काफी साल पुरानी है। अब स्मृति एकता के बेटे की मौसी भी बन चुकी हैं।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
एकता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोः एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ 14 किलोमीटर सिद्धि विनायक के बाद का ग्लो।’ इस पर स्मृति ईरानी ने इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘भगवान की इच्छा है। भगवान दयालु हैं।’ एकता ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि मेरा बेटा रोया नहीं, क्योंकि आपने उसे संभाला। आप कैसा महसूस कर रही हो? आपके पैर तो अब तक बोल चुके होंगे।’ इस दौरान दूसरी सीट पर बैठी स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह रवि (एकता के बेटे) का पहला सिद्धि विनायक दर्शन था। वह चार महीने का हो गया है। मुझे लगता है कि अब हम जीवन भर साथ दर्शन करने के लिए बाध्य हो गए हैं। मुझे बताया गया कि रवि चिल्लाता है और बोलता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उसकी खास मौसी हूं।’
चुनाव से पहले भी शेयर की थी तस्वीर: एकता कपूर ने इस महीने की शुरुआत में आम चुनाव 2019 के परिणाम के दिन यानी 23 मई को भी अपने बेटे रवि और भतीजे लक्ष्य की एक तस्वीर पोस्ट की थी। उस समय टेलीविजन स्क्रीन पर अमेठी सीट के वोटों की गिनती चल रही थी और रवि व लक्ष्य स्क्रीन की तरफ देख रहे थे। इस पर एकता ने लिखा था,’ नजरें अमेठी पर हैं, हम अपनी मौसी की जीत की उम्मीद कर रहे हैं।’
55,120 वोटों से हरायाः हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को लगातार दूसरी बार मैदान में उतारा था। स्मृति ने 55,120 वोटों के अंतर से अमेठी में जीत हासिल की।