एक्टर से रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट और फिर फिल्म क्रिटिक बन चुके कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर किसी ना किसी वहज से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

केआरके बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक पर निशाना साधते नजर आते हैं। जहां हाल ही में एक्टर ने अक्षय कुमार पर आरोप लगाए थे, तो वहीं अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ट्वीट किया है। केआरके का कहना है कि भाजपा के लिए राहुल गांधी खतरा हैं। एक्टर ने अपने ट्वीट आगे क्या कहा। आइए आपको बताते हैं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या कहा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीजेपी को परवाह नहीं है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी या अखिलेश यादव क्या कहते हैं। लेकिन वे राहुल गांधी को बीजेपी के खिलाफ बोलते नहीं देखना चाहते। क्योंकि बीजेपी जानती है कि राहुल गांधी ही उनके लिए खतरा हैं। कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल राशिद खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ें ताकि वे आसानी से चुनाव जीत सकें। लोग मोदी को पसंद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।’

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नीतीश कुमार और ममता बनर्जी अभी भी अपने-अपने राज्यों में सीएम हैं। जबकि राहुल अमेठी में भाजपा से अपना निर्वाचन क्षेत्र हार गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और भारत के हर हिस्से में उनकी व्यापक पहुंच है। तुलना में भाजपा नई है और अपना आधार विकसित कर रही है। केवल यही दो दल भारत पर शासन करने में सक्षम हैं। इसलिए वे एक दूसरे के खिलाफ हैं।’

क्या है पूरा मामला

अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी के बयानों को लेकर देश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर उनके हालिया बयानों पर आपत्ति जताई है। चिट्ठी लिखने वालों में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन शामिल हैं। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर उनके अमेरिका दौरे के दौरान भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर केआरके ने भी ट्वीट किया है।