प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बीते 5 जनवरी को पंजाब में एक फ्लाईओवर पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए फंसा रहा। इस मामले को लेकर पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली चन्नी सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। भाजपा नेताओं समेत तमाम लोग प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक पुराना एनिमेटेड वीडियो साझा किया है। जिसमें दिखाया गया है किसानों का एक समूह एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का रास्ता ब्लॉक कर रहा है।
इस एनिमेटेड वीडियो में किसान समूह प्रधानमंत्री के काफिले को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, किसान, पीएम को चारों ओर से घेरे हुए भी नजर आए। वीडियो 1 दिसंबर, 2020 का है, जिसे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर साझा करते हुए दावा किया कि जिस प्रकार वीडियो में दिखाया गया, पंजाब में हूबहू वैसा ही करने की कोशिश की गई थी।
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “यू-ट्यूब पर एक साल पहले ये एनिमेटेड वीडियो खालिस्तानियों द्वारा डाला गया। इसमें मोदी जी को फ्लाईओवर के ऊपर नकली किसानों द्वारा रोककर, घेरकर मारने की कोशिश की जाती है। जैसा इस वीडियो में है, हूबहू वैसे ही पंजाब में करने की कोशिश की गई। ये वाकई में गंभीर है।” कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
कपिल मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए पत्रकार श्रीधर मिश्रा ने लिखा, “सर तो ये बताइए मोदी जी क्या कर रहे हैं? सो रहे हैं? सारी एजेंसियां किसे रिपोर्टर करती हैं? जब कुछ गलत दिख रहा है तो उसे ब्लॉक करें। सामने वाले पर एक्शन लें। ये काम वो नहीं करेंगे तो क्या आम आदमी करेगा? इतने प्रचंड बहुमत के बाद भी अगर कोई बेचारा बने तो ये सिर्फ राजनीति है।”
विक्की नाम के यूजर ने कपिल मिश्रा के ट्वीट के जवाब में लिखा, “भाई आप बीजेपी वाले कितना बोलोगे? कुछ करने की हिम्मत है तो बोलो? ये राजनैतिक एजेंडा मत चलाओ। आपसे न शाहीन बाग संभला, न दिल्ली दंगे, न किसान आंदोलन, न पश्चिम बंगाल। डर के मारे घर में बैठे-बैठे ट्वीट करोगे या फिर डिबेट में बैठकर चिल्लाओगे।”
एक यूजर ने कपिल मिश्रा से सवाल करते हुए लिखा, “मिश्रा जी, उन्होंने पिछले साल 26 जनवरी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक की हिमाकत दिखा दी। होम मिनिस्टर क्या सिर्फ चुनावी रैलियां और मंदिर घूमने के लिए बनाए जाते हैं या इससे भी बड़ी कोई दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।”
