जावेद अख्तर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और तालिबान की तुलना कर विवादों में घिरे हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रही लड़की को जावेद अख़्तर की पोती बताकर उनके कपड़ों पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की बिग बी ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद हैं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इन सभी खबरों पर जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी ने नाराजगी जताई है।

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘इनका हमसे किसी भी तरह का कोई नाता नहीं है। झूठ फैलाना बंद कीजिए।’

शबाना आज़मी की नाराजगी पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। कृष्ण कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जब दूसरों के लिए जावेद अख़्तर झूठ फैला सकते हैं तो दूसरे भी उनके साथ वैसा ही करेंगे। उन्होंने आरएसएस की तुलना तालिबान से की, उसी तरह इस आदमी ने इस लड़की को जावेद अख़्तर से जोड़ दिया। जैसा करोगे वैसा भरोगे, ये पुरानी कहावत आज भी प्रासंगिक है।’

मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आप अपने पति से झूठ न फैलाने के लिए कह सकती हैं?’ वहीं विनय सुल्तान नाम के एक यूजर ने शबाना आज़मी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘आप क्यों सफाई दे रहीं हैं? ये होते कौन हैं सफाई मांगने वाले?’

बता दें, उर्फी जावेद का वायरल वीडियो पैपराजी द्वारा शूट किया गया है जिसे Telly Talk India के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया। वीडियो में उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी को लेकर बात करतीं दिख रहीं हैं। वो शो ने निकल चुकीं हैं जिसे लेकर उन्होंने मेकर्स पर नाराजगी भी जताई।

उर्फी जावेद का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग उनके कपड़ों को लेकर उनकी आलोचना करने लगे। उन्हें जावेद अख्तर की पोती बताकर लोगों के कहना शुरू किया कि क्या तालिबान के शासन में जावेद अख्तर की पोती ऐसे कपड़े पहन पातीं।

शबाना आजमी ने जो ट्वीट रीट्वीट किया है वो सरीनमल नाम के एक यूजर का है जिसमें यूजर ने लिखा है, ‘मुंबई एयरपोर्ट पर ये जावेद अख़्तर की पोती उर्फी जावेद हैं। अगर आरएसएस और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन तालिबान जैसे होते तो क्या ये भारत में ऐसे कपड़ें पहन पातीं?’