Bhool Chuk Maaf BO Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की हालिया रिलीज ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और पहले ही दिन राजकुमार राव स्टाटर इस फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की। फिल्म की ओपनिंग अच्छी रहने से ये उम्मीद है कि अब वीकेंड पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी बेहतर हो सकता है। इसके साथ ही दो फिल्में और भी रिलीज हुई थीं। एक सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ और दूसरी तुषार कपूर की ‘कपकपी’। मगर दोनों ही फिल्मों ने ‘भूल चूक माफ’ से कम कमाई की।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रिलीज ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये से खाता खोला। सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने पूरे भारत में हिंदी 2डी कैटेगरी में कुल 19.36% ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो की शुरुआत मामूली 9.40% ऑक्यूपेंसी के साथ हुई, जो रात तक धीरे-धीरे बढ़कर 31.27% पर पहुंच गई। क्षेत्रवार, फिल्म ने 21.5% ऑक्यूपेंसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उसके बाद 25% के साथ बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रहा। मुंबई और पुणे में 19.5% और 17.75% ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई।
केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
चार साल के लंबे ब्रेक के बाद चार सूरज पंचोली की मोस्ट अवेटेड ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा, ‘केसरी वीर’ के साथ सिनेमा में वापसी की है। इस फिल्म में उन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य का बहादुरी से विरोध करने वाले वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की भूमिका निभाई है। पंचोली के साथ इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में हैं। प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन ‘भूल चूक माफ’ से कम कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसका पहले दिन के कलेक्शन 0.25 करोड़ हुआ है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़ा है।
‘केसरी वीर’ में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं, साथ ही बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी और भव्य गांधी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग अच्छी ना की हो, लेकिन वीकेंड पर इसके बिजनेस में इजाफा हो सकता है।
कपकपी ने किया कितना कलेक्शन
बता दें कि इस फिल्म को लेकर अभी कोई सही आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ‘कपकपी’ ने भी 25 लाख रुपये का बिजनेस किया है।