भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले जिसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गईं हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल अभी से शुरू हो गई है। अखिलेश यादव ने खेसारी से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसके बाद खेसारी ने उसे रीट्वीट करते हुए कहा है कि अगले चुनाव में जीत के संकल्प को पूरा करने में वो उनके साथ हैं। भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल से उलट खेसारी अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, ऐसे में अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
खेसारी लाल यादव मनोज तिवारी के भी बेहद करीब हैं लेकिन बावजूद इसके उनका कहना है कि वो जब भी मिलते हैं, बतौर बीजेपी नेता नहीं मिलते और अगर ऐसा होता तो वो उनसे नहीं मिलते। खेसारी ने ये बात मीडिया से बातचीत में कही थी। उसी दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर बात थी और कहा था कि अगर उनके चुनाव प्रचार में जाना पड़ा तो वो पैसा लेकर जाएंगे।
खेसारी लाल यादव ने मनोज तिवारी पर बात करते हुए कहा था, ‘मनोज भैया जब भी हम लोगों से मिलते हैं, वो बीजेपी के होकर नहीं मिलते। वो बीजेपी के होकर मिलते तो शायद मैं उनसे नहीं मिलता। वो एक आर्टिस्ट हैं, अच्छे इंसान हैं। हमारा व्यक्तिगत संबंध है उनसे। मेरा व्यक्तिगत संबंध लालू यादव से भी है, मोदी जी से भी है, राहुल जी से भी है।’
अखिलेश यादव का जिक्र कर खेसारी ने कहा था, ‘मेरा व्यक्तिगत संबंध मायावती जी से भी है और अखिलेश यादव से भी है..वो मेरा व्यक्तिगत रिलेशन है। पार्टी का होकर कोई मुझसे मिलेगा तो शायद मैं नहीं मिलूं। उनके चुनाव प्रचार में जाऊंगा तो मैं पैसा लेकर जाऊंगा। सॉरी.. वहां व्यक्तिगत चीजें नहीं।’
खेसारी लाल यादव एक एक्टर होने के साथ-साथ अपना सामाजिक कर्तव्य भी निभाते हैं। गरीब बच्चों की चैरिटी के लिए वो मशहूर हैं। खेसारी सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने देश में बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया था।
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘जहां एक ओर युवा बेरोजगारी से परेशान है वहीं दूसरी ओर पर्चा लीक से विद्यार्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार से गुजारिश है कि शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पर ध्यान दे। ध्यान दी मालिक, ज़िंदगी के बात बा।’
खेसारी ने एक बार बजरंग दल पर भी निशाना साधा था। बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि इनसे कुछ नहीं होने वाला।