Election Results 2019: आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव की हार हो चुकी है। निरहुआ ( Nirahua) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काफी बड़े अंतर से हराया है। इस बीच दिनेश लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। दिनेश लाल पहले ही यादव समाज से ताल्लुक रखते हुए बीजेपी से चुनाव लड़ने की वजह से आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। वहीं बुरी तरह से हारने के बाद निरहुआ एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल एक यूट्यूब चैनल पर उनकी हार को लेकर एक खबर अपलोड की गई है। जिसपर यूजर्स अखिलेश यादव का गुणगान करते हुए निरहुआ की काफी खींचाई कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में किस्मत आजमाने आए निरहुआ को लोग वापस फिल्मों में ही लौट जाने की सलाह दे रहे हैं तो कोई बीजेपी का होते हुए भी निरहुआ के हारने की खुशी जता रहा है।
सागर यादव नाम के एक यूजर ने दिनेश लाल के हार पर लिखा- अब इसको बुलाकर नचाना है आजमगढ़ में। वहीं एक अन्य यूजर ने अखिलेश यादव की जीत पर खुशी मनाते हुए लिखा, ‘बड़ी-बड़ी फेंक रहे थे निरहु, निहुर के चलेगा अब। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ था ऐसा बोल रहा था। निरहुआ भगवान के लेखक को भी मिटा सकता हूं बीजेपी के बीजेपी को जीतने से खुशी है मेरे को लेकिन निरहुआ के हारने से बहुत ज्यादा खुशी है।’ तो एक और यूजर ने उनकी फिल्म नहीं चलने की बात कहते हुए लिखा-‘अब हम इसकी फिल्म नहीं चलने देंगे यादव समाज के लोग। ‘

बता दें कि सत्रहवीं लोकसभा के गठन को लेकर आए नतीजों के अनुसार बीजेपी एकबार फिर से सरकार में बहुमत के साथ लौट रही है। बीजेपी के टिकट से भोजपुरी के तीन स्टार चुनाव मैदान में थे। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी तो गोरखपुर से रवि किशन और आजमगढ़ से निरहुआ चुनाव के मैदान में थे। मनोज तिवारी और रवि किशन चुनाव में काफी शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं वहीं निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा।

