Dinesh Lal Yadav: जुबली स्टार दिनेश लाला यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का इस समय एक गाना काफी धूम मचा रहा है। गाने की खास बात यह है कि इसमें दिनेश लाल यादव आम्रपाली के साथ ट्रैक्टर पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ राउंड हैट के साथ काला चश्मा लगाए आम्रपाली को ट्रैक्टर की सवारी करा रहे हैं। गाना आम्रपाली के नाम पर ही लिखा गया है। इसके साथ ही गाने में आम्रपाली ने खुद अपनी आवाज दी है जबकि मेल वॉइस ओम झा का है। गाने के बोल हैं-‘आम्रपाली हो मन करे कच देने खा ली।’ निरहुआ मस्ती के साथ आम्रपाली को छेड़ते हुए भी दिख रहे हैं। उनकी तारीफ में कई सारी बातें करते हैं जिसपर आम्रपाली कहती हैं कि निरहु तुम बिगड़ गए हो। फिल्म सिपाही का ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसकी वजह से इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इस गाने ने 37,891,223 व्यूज इकट्ठे कर लिए हैं। गाने को श्याम देहाती ने लिखा है जिसे संगीत से सजाने का काम ओम झा ने ही किया है।

बता दें भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल जब भी आम्रपाली दुबे के साथ स्क्रिन शेयर करते हैं काफी सुर्खियां बटोरते हैं। दोनों की साथ में आई कई फिल्मों में उनकी केमेस्ट्री पर भोजपुरीवासी खूब सारा प्यार लुटाते हैं। हाल ही में दोनों की फिल्म जय वीरू आने वाली। खबरों की मानें तो यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दो जिगरी दोस्तों पर आधारित है। इस फिल्म को बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में 28 जून के दिन रिलीज किया जाएगा जबकि मुंबई और गुजरात में यह 5 जुलाई के दिन रिलीज होगी। अब देखना है कि यह फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी फिर से क्या कमाल करती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)