महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी भाषा को लेकर विवाद काफी गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर मारपीट कर रहे हैं। ये विवाद तब शुरू हुआ जब 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का भरत मिलाप हुआ। इसके बाद राज्य में मराठी भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया कि सबको मराठी में ही बोलना है। हिंदी या फिर अन्य भाषा नहीं बोली जाएगी। ऐसे में अब इस विवाद और मारपीट के बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) ने अपनी प्रतिक्रिया दी और ठाकरे बंधुओं-नेताओं को खुला चैलेंज दिया है कि वो नहीं बोलते हैं और उनको निकालकर दिखाएं।

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ पिछले काफी समय से फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे बीते दिनों ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। पूर्व आजमगढ़ के बीजेपी सांसद निरहुआ को लोग इस फिल्म में काफी पसंद कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ऐसे में इसकी रिलीज के बीच एक्टर ने मीडिया से बात की। इसी दौरान उनसे महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा के विवाद को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने ठाकरे सरकार को खुला चैलेंज दे दिया। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निरहुआ बोले- ‘दम है तो मुझे निकालकर दिखाओ’

दिनेश लाल यादव निरहुआ से पूछा जाता है, ‘मराठी नहीं बोलने पर…’, सवाल पूरा होता इससे पहले निरहुआ ने लपककर तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, ‘दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं। मैं नहीं बोलता हूं मराठी। मुझे निकालकर दिखाओ। किसी भी नेता को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है मैं मराठी नहीं बोलता हूं, महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ।’ निरहुआ ने आगे भाषा को लेकर लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयासों के पीछे गंदी राजनीति का आरोप लगाया और कहा, ‘देश की खूबसूरती भाषाओं की विविधता है और विभिन्न मातृभाषा बोलने वाले लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। आप इस खूबसूरती को नष्ट करना चाहते हैं।’

दिनेश का ये वीडियो सामने आते ही फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने तो लिखा, ‘मैं निरहुआ को पसंद नहीं करता था लेकिन आज निरहुआ ने दिल जीत लिया है। एक बिहारी सौ पर भारी जय बिहार जय भारत।’ इसी तरह से लोग उस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

MNS के नेता ने किया निरहुआ पर पलटवार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता यशस्वी किलेदार ने निरहुआ के इस बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बैठकर इस तरह के बयान देने के बजाय महाराष्ट्र का दौरा करें। किलेदार ने कहा कि उन्हें अपनी चुनौती के बारे में पता चल जाएगा और मनसे कार्यकर्ता गालों पर तमाचा मारेंगे। यशस्वी किलेदार ने ये भी आरोप लगाया कि मराठी मानुष की एकता से सशंकित भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही है।

विवेक ओबेरॉय यूं ही नहीं बने 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक, एक्टिंग से दूर एक साल में कमा डाले 8500 करोड़