भोजपुरी इंडस्ट्री से पिछले दिनों एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह के साथ उनके को-एक्टर और करीबी दोस्त पुनीत सिंह ने दुष्कर्म किया है। साथ ही अभिनेत्री ने उस पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है। प्रियांशु सिंह (Bhojpuri Actress Priyansu Singh) का कहना था कि पहले नशे में जबरन संबंध बनाया गया फिर शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया गया। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने जब आवाज बुलंद की तो उनके बॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया गया। अब इस केस में प्रियांशु सिंह ने जनसत्ता.कॉम को बड़ा अपडेट दिया है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा…?

प्रियांशु सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर जनसत्ता.कॉम से बात की और कहा, ‘इस केस में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि वो अब 2 सितंबर से जेल में है और उसकी ओर से बेल के लिए अर्जी दाखिल की गई, जिसे कोर्ट की ओर से 5 दिनों के लिए एक्सटेंड कर दी गई है। यहां तक कि उनकी फैमिली मीडिया से भी बात करने से मना कर रही है।’

Photo- Priyansh Singh

उसने मेरा इस्तेमाल किया- प्रियांशु सिंह

प्रियांशु सिंह कहती हैं, ‘2021 सितंबर से मैं इसे जानती हूं। उस समय वो इंडस्ट्री में काम करने के लिए आया हुआ था। सरल भाषा में कहूं तो उसने भोजपुरी में इंडस्ट्री में काम करने के लिए मेरा पूरी तरह से इस्तेमाल किया है। उसे लगा कि लड़की मिल रही है और काम भी मिल रहा है। क्योंकि मुझे मेरा भी करियर देखना था। मेरा भी काम खराब हो रहा था। अगर कोई लड़की, लड़का लेकर अपने साथ चले तो उसके लिए काम पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन फिर भी मैं कर रही थी।’

पहले उसने जबरदस्ती की फिर…

प्रियांशु सिंह आगे बताती हैं, ‘मेरे साथ उल्टा हुआ है। पहले उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। बाद में शादी का झांसा देकर सबकुछ किया। हुआ ये कि वो एक एल्कोहॉलिक पर्सन है। जब मैं इससे मिली तो उसके दो महीने बाद ही मुझे पता चला कि बहुत ही एल्कोहॉलिक है। 24 दिसंबर को मेरे घर आया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। उस दौरान मेरे घर पर मेरी बहन भी नहीं थी। क्योंकि मैं मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती थी। जो लोग कहते हैं कि वो तो नशे में था आप तो होश में थीं तो मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि जो आदमी पहले वो मेरा अच्छा दोस्त बना। मेरा अच्छा कलीग बना। मेरा ये था कि अगर मुझे काम करना होगा तो उसके साथ काम करूंगी। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि वो मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती करेगा।’

Photo- Priyanshu Singh

‘मुंह दबाकर, हाथ पकड़कर…जो भी किया। ये सब काफी पर्सनल है। मैं ये सब नहीं बताऊंगी। फिर अगले दिन मैंने जब इसके खिलाफ आवाज उठाया तो वो रोने लगा और शादी का झांसा देने लगा। मैंने उसे पुलिस में शिकायत के लिए धमकी दिया था तो उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा। घर में भी बात कर लिया हूं। फिर माफी मांगने के बाद एक दिन वो मेरे घर पर वापस रात 11 बजे आता है। वो भी पीकर। उस दिन घुटने पर बैठकर रिंग पहनाकर, मांग में सिंदूर लगाकर कहा कि मैं आपसे ही शादी करूंगा। मैंने मम्मी से बात कर लिया है पापा को मनाने में टाइम लगेगा। मुझसे उसके घर वाले फोन पर बात करते थे। मुझे पूरी तरह से यकीन दिलवाया गया कि आप उससे शादी करो।’

फिजिकल होने के लिए एक्ट्रेस ने रखी शर्त

प्रियांशु सिंह बताती हैं, ‘मैंने उससे कहा कि अगर तुम मेरे साथ इस तरह से रहना चाहते हो तो पहले इंगेजमेंट कर लो फिर फिजिकल होना। फिर वो मेरे घर चला गया और सबसे मुलाकात की। यहां तक कि दोस्तों तक से कहा कि ये मेरी वाइफ है। मैं इससे शादी करूंगा। मुझे यकीन दिलवाया गया कि वो मुझसे शादी करेगा। लेकिन जब अक्टूबर-नवंबर के बाद फ्री हो गई तो मैंने उसे शादी के लिए फोर्स किया और कहा कि अगर बात नहीं करोगे तो हम साथ नहीं रहेंगे। वो मुझे बहाना देता रहा। एक-दो महीना ऐसे ही चला। मेरी बहन की शादी में मैं जब अपने घर गई तो वो अपना सामान पैक करके घर शिफ्ट हो गया। उसने ऐसा तब किया जब मेरा फिजिकली और प्रोफेशनली मेरा यूज कर लिया।’

बहन ने सुसाइड से रोका- प्रियांशु सिंह

प्रियांशु सिंह ने बताया कि वो काफी डिप्रेश हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने सुसाइड तक का मन बना लिया था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अपनी बहन की शादी में गई थी और इस दौरान पुनीत की वजह से काफी ड्रिप्रैश हो गई थी। परेशान थी। मैंने सुसाइड तक का मन बना लिया था। फिर मेरी बहन ने मुझे समझाया और हिम्मत दी थी। इसके दो ही दिन बाद आकांक्षा दुबे के सुसाइड की खबर आई थी। मेरे घर वाले मुझे लेकर परेशान थे। ऐसे में तब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया था।’

उसकी वजह से मेरा करियर बर्बाद हो गया- प्रियांशु सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया, ‘उसकी वजह से मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ बर्बाद हो गई। यहां तक कि मेरी हेल्थ भी खराब हो गई। मैं आईसीयू में 13 दिनों तक एडमिट थी और 28 दिन तक बेड रेस्ट पर थी। लेकिन इस दौरान उसके और उसके घर वालों की ओर से कोई भी फोन कॉल नहीं आया। फिर मेरे पास कोई चारा नहीं बचा तो मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिर 28 दिन के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इसकी कोर्ट में पेशी हुई तो 3-4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भी रखा गया। फिर इसे ज्यूडिशियल कस्टडी दे दी गई। अब उसने बेल के लिए अप्लाई किया तो इसे 5 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब देखते हैं आगे की सुनवाई में क्या होता है?’