नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को यूं तो आपने कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है एक अभिनेत्री ऐसी भी हैं जिनसे रोमांस करने में सलमन खान को आती है शर्म। वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि वह हैं ‘खूबसूरत’ सोनम कपूर।
दरअसल सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सोनम और सलमान साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में रोमांटिक सीन की शूटिंग के वक्त सलमान खान को याद आ जाते हैं उनके अच्छे दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर जो हैं सोनम कपूर के पिता जी।
एक अखबार की खबर के मुताबिक, फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान रोमांटिक सीन करते हुए सलमान की हालत खराब हो रही है और वह सोनम के साथ रोमांस करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। यूं तो सलमान सोनम से पहले अपने से आधी उम्र की कई हीरोइनों जैसे सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी शाह और जैक़लीन फ़र्नांडिस के साथ बड़े मज़े से काम कर चुके हैं। लेकिन दरअसल, यहां माजरा कुछ और ही है।
वहीं सलमान ख़ान ने भी अख़बार से बातचीत में कहा, “सोनम, मुझसे उम्र में बेहद छोटी हैं। उनके पिता से मेरी पुरानी दोस्ती है। सोनम जब बहुत छोटी थीं, तब से मैंने उन्हें देखा है। इसलिए मुझे बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं।”
वाकई शर्म तो आएगी ही जिन्हें आप मानते हो अपना अच्छा दोस्त और उसकी ही बेटी से करना पड़े रोमांस तो खुद सोचिए कितने पानी-पानी हो जाते होंगे सलमान।