भारत में कोरोनावायरस से निपटने के लिए दो वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। सरकार के ड्रग रेगुलेटर ने जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी है उसमें सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और स्वदेशी भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन शामिल है। हालांकि कोवैक्सीन को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इस वैक्सीन का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में इसके इस्तेमाल को मंजूरी देना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।
विपक्षी पार्टियों ने भी इस मामले पर मोदी सरकार को घेरा है। इस मामले पर लगातार टीवी डिबेट भी आयोजित की जा रही है। इसी तरह की एक डिबेट न्यूज 18 चैनल पर आयोजित की गई, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने साफ ऐलान किया कि वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं तो वैक्सीन लेने वाला हूं नहीं अमिश भाई, मुझे इसकी जरूरत नहीं है’।
इस दौरान शो के एंकर अमिश देवगन ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं आपसे पूछने वाला था। यह वादा कर रहे हैं आप हमारे चैनल पर, अनाउंसमेंट कर रहे हैं? इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि ‘न्यूज 18 इंडिया पर मैं खुलेआम घोषणा कर रहा हूं पहली बार, मैं वैक्सीन का उपयोग नहीं करूंगा’।
तो बाबा रामदेव ‘भी’ वैक्सीन नहीं लगवाएँगे! pic.twitter.com/KlMC2nqZhs
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) January 5, 2021
बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। पत्रकार साक्षी जोशी ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा ‘तो बाबा रामदेव भी नहीं लगाएंगे वैक्सीन’।
Patanjali ko agar vaccine ka copyright Mila hota to … vaccine lagana mandatory hojata..
Baba. Bhale khud Nahi lagate lekin dusro ko mandatory kardete.jaise Woh honey khud Nahi khaate hoge lekin dusro ko Iske bade shudh faayde batate hai.— Imran (@Meeee_Mumbaikar) January 5, 2021
सद्दाम शेख नाम की यूजर ने लिखा ‘लो अब बाबा रामदेव भी वैक्सीन नहीं लेंगे, लेकिन अब क्या भाजपा और मीडिया इनसे उस तरीके से सवाल पूछगी जिस तरह अखिलेश यादव से पूछे गए थे। क्या कोई टॉनिक वाला एंकर ये सवाल बाबा से पूछने की हिम्मत कर सकता है कि उनको भरोसा नहीं है क्या सरकार पर?’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब बाबा जी को ही वैक्सीन पर भरोसा नहीं तो हम कैसे भरोसा कर लें? इमरान नाम के यूजर ने लिखा, ‘पतंजलि ने वैक्सीन तैयार की होती तो सबको लगाना मैंडेटरी हो जाता अबतक’।