Ravi Kishan Ram Bhajan: Bhojpuri Ram Bhajan: भोजपुरी से लेकर साउथ और बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) एक्टर होने के साथ-साथ बीजेपी नेता और गोरखपुर सांसद भी हैं। वो भले ही राजनीति में सक्रिय हैं, मगर एक्टिंग के क्षेत्र में अभी भी काम करते रहते हैं। वो लगातार फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। इन दिनों राम मंदिर के उद्घाटन की धूम है। देशभर का माहौल राममय हो गया है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक राम भक्ति में लीन हैं और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रवि किशन का राम भजन रिलीज किया गया है, जिसके रिलीज होते ही भोजपुरी में भी ‘जय श्रीराम’ का नारा लगने लगा है।
रवि किशन के राम भजन के बोल ‘अयोध्या के श्री राम’ हैं। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को म्युजिक बॉक्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर राम भक्ति में लीन हैं। वो उनका जोर-शोर से स्वागत कर रहे हैं। रवि किशन के राम भजन का ये वीडियो बेहद ही इमोशनल है। जहां, इसमें आप राम की भक्ति को देख रहे हैं साथ वहीं, इसमें भाई का दूसरे भाई के प्रति प्रेम को भी दिखाया गया है। ठीक वैसे जैसे ‘रामायण’ में राम और लक्ष्मण के बीच दिखाया गया था। रवि किशन के इस वीडियो ने सारा माहौल राममय कर दिया है। लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पूरा हिंदुस्तान झूमेगा…।’ इसके अलावा अन्य ने तो ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
आपको बता दें कि राम भजन ‘अयोध्या के श्री राम’ को सिंगर माधव एस राजपूत ने गाया है। उनकी आवाज में ये काफी जंच रहा है। गाने के वीडियो को भी रवि किशन पर फिल्माया गया है और उनका साथ माधव एस राजपूत ने दिया है। गाने के बेहतरीन लिरिक्स मीनाक्षी ने लिखे हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार के गाने की रिलीज को लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले इसका पोस्टर जारी किया गया था। गौरतलब है कि रवि किशन से पहले खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स के भी राम भजन रिलीज किए जा चुके हैं।
22 जनवरी को होगी राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा
मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है। मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। ये दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें बॉलीवुड से कई बड़े स्टार्स और देश की कई बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली है। इसके साथ ही लाखों की संख्या में लोग भी पहुंचने वाले हैं, जिसकी तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं। राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए देशवासी उत्साहित हैं।
