बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कुछ ट्वीट्स किए हैं। दरअसल, जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी का दामन थामने के बाद पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- जितिन प्रसान के जाने से कांग्रेस को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए ताना कसा।
अशोक पंडित ने कहा- मां बेटा बिलकुल भी इस बात से मायूस नहीं हैं कि जितिन प्रसाद अब कांग्रेस से चले गए हैं। ये कहना है राजदीप सरदेसाई का। लगता है वे बहुत फ्रस्ट्रेट हो गए हैं। वह देख नहीं पा रहे हैं कि उनकी पार्टी टुकड़ों-टुकड़ों में गिरने लगी है। पंडित ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘असली कूड़ा तो अभी भी आप पर राज कर रहा है जिसने कांग्रिस को कूड़ादान बना दिया है !’
राजदीप सरदेसाई ने अपने पोस्ट में कहा था- ‘जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। लेकिन उनके जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जितिन प्रसाद 3 बार यूपी में इलेक्शन के दौरान हारे थे।’
The Maa – Beta must not be so sad with the exit of @JitinPrasada from Congress as #RajdeepSardesai is .
He seems to be so frustrated.
Can’t see his party falling into pieces . pic.twitter.com/2hSy0sMx4c— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 9, 2021
ऐसे में सोशल मीडिया पर इन पोस्ट को देख कर ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। एके नाम के यूजर बोले- ठीक कहा आपने, जितिन जी में बहुत स्किल हैं और जहां skilled लोगों की कमी है उसकी कमी को ऐसे पूरा किया जा रहा है।
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- देसाई साहब को मिलने वाली पगार भी जाएगी अब। सुरेश नाम के यूजर ने कहा- सरदेसाई बोल रहे होंगे आखिर कब तक चुप रहूंगा। अशोक पंडित के दूसरे पोस्ट पर रमेश भट्ट नाम के शख्स ने कहा- खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
बता दें, बुधवार (9 जून) को पार्टी नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद युवा नेता जितिन प्रसाद भाजपा शामिल हुए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यूपी में चुनाव से पहले कुछ और नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

