कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना होगा। जिससे पहले पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारी और पीसीसी प्रमुखों के साथ बैठक कर रही है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”राहुल बाबा कोई जंग के मैदान में नहीं जा रहे हो! चोरी चकारी के जुर्म में बुलावा आया है।”
अशोक पंडित के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। मिलिंद चौधरी ने लिखा,”आपने कभी सोचा है सरकार का एक महीने का भुगतान किसी मजदूर की सालों की कमाई है। नहीं सोचा होगा आपने। कभी सोचो सरकारी कर्मचारियों को पेंशन नहीं, फिर इन भ्रष्ट नेताओं को क्यों? देश में तो सबका विकास है ना, तो क्यों नहीं हो रहा विकास? बस ईडी, जातिवाद और मोदी जी, यही है क्या?
देश भक्त नाम के ट्विटर हैंडल से हार्दिक पटेल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया,”सारे पार्टियों से भ्रष्टों को चुन-चुन कर तो आपके ईमानदार लोग खरीदारी करके अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं। आखिर इसका बचाव कैसे कर लेते हो। ये रहा एक नया सबूत अब ये 100% देश भक्त हैं।” फर्ज खान ने लिखा,”तेरा बुलावा भी आएगा जल्दी। बेटा तेरे कामों का काला चिट्ठा भी जल्दी खुलेगा। मुंबई में क्या क्या किया, कहां-कहां किया? हो जाए पब्लिक प्लैटफॉर्म पर।”
अंकित श्रीवास्तव ने लिखा,”बचपन जब बच्चा स्कूल में चोरी करता है और जब प्रिंसिपल माता-पिता को बुलाता है, तो बच्चों के साथ उसका पुरा परिवार स्कूल लडने पंहुच जाता है। कहानी को वर्तमान हलत से ना तुलना करके देखें।”
डॉ. प्रशांत कुमार सुमेध ने लिखा,”मतलब बलात्कारी के लिए यात्रा निकाल सकते हैं, किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर मार देने वाले के पिताजी माता बने रह सकते हैं लेकिन विपक्ष अपने विधायक और सांसद नहीं बुला सकता।, गजब की चाटूकारिता है। सजा होगी जेल जाएंगे तब कोई शोर करे तब कहिएगा।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को ये समन दिया गया है। अब कांग्रेस 13 जून को पार्टी की ताकत दिखाने की तैयारी में है। जिस दिन ई़डी राहुल गांधी से पूछताछ करेगी, उसी दिन कांग्रेस भारत के सभी राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करने की बात कह रही है।