उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियों में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों का सबसे बड़ा वोट बैंक है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि ब्राह्मण समाज बीजेपी से नाराज है। वहीं हाल ही में यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने एक समाचर चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें वो साफ कहते नजर आ रहे हैं कि बीजेपी से ब्राह्मण समाज नाराज है।

एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा की अयोध्या में एबीपी न्यूज के संवाददाता संजय त्रिपाठी से बातचीत हुई। इस दौरान संवाददाता ने उनसे पूछा कि यूपी में बीजेपी की क्या स्थिति है। जिसका जवाब देते हुए एके शर्मा ने कहा ‘बीजेपी की जड़े बहुत मजबूत है और जनता बहुत चाहती है हमें. हम लगातार लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं और संगठन को मजबूत बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं’। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी ही आएगी।

वहीं जब संवाददाता ने उनसे पूछा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण नाराज हैं? इसका जवाब देते हुए एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने कुबूल कर लिया कि ब्राह्मण बीजेपी से नाराज है। लेकिन वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो यूपी के अगले सीएम बनने वाले हैं? इस सवाल के पूछते ही अरविंद कुमार शर्मा फौरन उठ खड़े हुए और बिना किसी बात का जवाब दिए वो बहार निकल गए।

जाहिर है यूपी में बीजेपी से ब्राह्मण समाज बेहद नाराज है। वहीं आगामी यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी अब उन्हें साधने की कोशिशों में पूरी तरह से लग गई है। बीजेपी ने इसके लिए एक पैनल का भी गठन किया है, जिसमें ब्राह्मण समुदाय के कई बड़े नेताओं को शामिल किया हैं। जिसका फैसला हालही में दिल्ली में एक ब्राह्मण सभा में लिया गया है।

बता दें, अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के मशहूर आईएएस अफसर रहे हैं। उन्हें ‘मोदी मैन’ से भी पहचाना जाता है। वो जब बीजेपी में शामिल हुए थे, तब खूब चर्चाओं में आए थे। अरविंद कुमार शर्मा ने 18 सालों से नरेंद्र मोदी के साथ करते आए हैं। नरेंद्र मोदी के सीएम से पीएम बनने तक के सफर में उन्होंने उनका साथ दिया है। वहीं अब यूपी चुनावों को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस बार बीजेपी बहुमत के साथ जीतती है, तो एके शर्मा सीएम बन सकते हैं।