आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता संजय सिंह का एक बयान सामने आया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहते दिख रहे हैं कि वह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। इस बयान पर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित का रिएक्शन भी सामने आया।

आप नेता संजय सिंह ने अपने बयान में कहा- ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा को अगर किसी से डर लगता है तो वह है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी। उन्हें दिल्ली मॉडल से डर लगता है। आम आदमी पार्टी ने 5 राज्यों में चुनाव लड़ने का जो ऐलान किया है उससे भाजपा को डर लगता है। देश में नरेंद्र मोदी का विकल्प अरविंद केजरीवाल हैं।

संजय सिंह के इस बयान का जवाब देते हुए अशोक पंडित ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एएनआई के एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया। साथ ही कैप्शन में जवाब देते हुए लिखा-‘ग़लत फ़हमी का कोई इलाज नहीं है!’ अशोक पंडित के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा-सच बोला आपने, और इनका @SanjayAzadSln भी कोई इलाज नहीं। जल्द ही इस नमूने का इलाज महाराज के हांथो होने बाला है जैसे @attorneybharti का हुआ।

विकास नाम के एक यूजर ने कहा- शेर के में साम्राज्य भेड़िए का कब्जा करने का सपना कई जमाने से चला आ रहा है। आज भी कुछ भेडिए इसी फिराक में हैं। मनीष कुमार नाम के एक यूजर ने कहा- इनका एक भाई यूपी गया था योगी जी की कुर्सी हिलाने जो खुद का नाम भी भूल गया। प्रयांशु गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- यही तो हम बता रहें कि गलफ़त मैं ना रहना ये वही है जिसने मोदी जी को ३ बार इलेक्शन मैं पटका है।

विकास राज नाम के एक यूजर ने कहा- दिल्ली मॉडल से भारतवर्ष को आंकना एक जुगनू का सूर्यकिरण को चुनौती देना है। एक यूजर बोला शेख चिली के सपनों में अरविंद केजरीवाल औऱ उनके चेले। एक आप समर्थक ने जवाब देते हुए कहा- एक बार गलतफहमी हो सकती है, 3 बार नहीं।

तो वहीं पीयूष नाम के यूजर ने लिखा- ये मुंगेरी लाल का पोता है..काजल वाला जौनपुरिया। श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा- कहीं संजय दिन में तारे तो नहीं देखने लगे? फ्री स्पिरिट नाम के एक यूजर ने जवाब में कहा- इसे गलतफहमी नहीं, पागलपन कहते हैं।