Arnab Goswami: सीमा पर पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच रिपब्लिक भारत पर अर्नब गोस्वामी के कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। डिबेट के दौरान अर्नब पाकिस्तानी पैनलिस्ट फैजल पर भड़क गए और उन्हें बेटा कहकर बुलाने लगे। अर्नब ने डिबेट के दौरान कहा कि, ‘अब सिर्फ 7 मिनट बचे हैं, ऐसे में हम रैपिड फायर राउंड शुरू करते हैं। मैं इन्हें जवाब देता हूं। ये कह रहे हैं कि 1965 और 1971 में नहीं पिटे। मैं इनपर गोली चलाऊंगा। अब अपने शब्दों से गोली मारूंगा इन्हें।’
‘पूछता है भारत’ डिबेट के दौरान अर्नब और पाकिस्तानी पैनलिस्ट के बीच जबरदस्त बहस हो गई। पाकिस्तानी पैनलिस्ट अर्नब के रिपब्लिक टीवी को इंडियन आर्मी का स्पॉकपर्सन (प्रवक्ता) बताने लगे। पाकिस्तानी पैनलिस्ट की इस बात पर अर्नब कहने लगे, ‘हां हूं मैं, नहीं तो सऊदी अरब के दो टकों पर रहने वाली किसी पाकिस्तानी आर्मी का स्पॉकपर्सन (प्रवक्ता) बनूंगा क्या? बेकार की बात करते हो।’
डिबेट में इमरान खान को चेतावनी देते हुए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘मैं आज इमरान खान और उस कायर बाजवा को याद दिलाना चाहता हूं कि ये 2020 का भारत है। यहां जवाब देने में समय नहीं लगता। हम घर में घुसकर मारने में यकीन रखते हैं और गुस्ताखी करोगे तो मारे जाओगे, ये हमारा प्रण है। हम दुश्मन को गोली का जवाब गोली और गोले से देते हैं।’
इसके बाद अर्नब तेजी से बोलते हुए कहने लगे, ‘क्या भूल गए बालाकोट और उड़ी, जब हमारे जवानों ने तुम्हें घर में घुसकर मारा था। तुम्हारे आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था। मैं आपको बताता हूं कि पाकिस्तान की इस बेचैनी की वजह क्या है? क्यों बार-बार पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। दरअसल घाटी से धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान के पेट का दर्द बढ़ गया है।’
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। बताया जा रहा है कि तलोजा जेल से छूटने के बाद अर्नब के अंदाज में और अधिक तीव्रता आ गई है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था