मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी के पत्रकार प्रदीप भंडारी को हिरासत में ले लिया था। एक तरफ जहां चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते दिखे। तो वहीं रिपब्लिक के दूसरे पत्रकार भी थाने के अंदर-बाहर डटे रहे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रिपब्लिक की रिपोर्टर सागरिका थाने के अंदर पुलिसकर्मी से सवाल पूछती दिख रही हैं। वो पूछती हैं- ‘कहां हैं प्रदीप भंडारी?’ इस दौरान अर्नब गोस्वामी भी लाइव जुड़े होते हैं। तभी रिपब्लिक रिपोर्टर को थाने से बाहर जाने के लिए कह दिया जाता है।
अर्नब कहते हैं- सागरिका, आप अंदर ही रहना बाहर मत आना। सागरिका भी कहती हैं- हम यहां से नहीं जाएंगे। आप बताएं कहा हैं प्रदीप भंडारी। इस बीच एक और अधिकारी आते हैं और वह रिपोर्टर से कहते हैं कि वह 5 मिनट में बाहर आ रहे हैं। वहीं अर्नब जोर जोर से बोलते दिखते हैं- ‘फ्री प्रदीप भंडारी, फ्री प्रदीप भंडारी। सागरिका बाहर मत आओ ये लोग तुम्हें बोलेंगे ऐसा। इन्हें कहो अर्नब गोस्वामी 5 मिनट दे रहा है तुम्हें… बाहर निकालो प्रदीप को। असॉल्ट किया गया उन्हें, वकील से मिलने नहीं दिया गया उन्हें। अग्रिम जमानत पर हैं वो। उन्हें गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है।’
रिपब्लिक भारत के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया और कैप्शन दिया गया- ‘रिपब्लिक भारत के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया; खार वेस्ट थाने में प्रदीप भंडारी के साथ मारपीट की गई।’
#FreePradeepBhandari | https://t.co/1ik29pgVjn के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया; खार वेस्ट थाने में प्रदीप भंडारी के साथ मारपीट की गई।
देखिए रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/kW63Gb2B2U
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) October 17, 2020
एक और पोस्ट में अर्नब कहते हैं- ‘बताइए मुझे किस धारा में उन्हें अंदर किया गया है? हमें बताइये प्रदीप भंडारी कहां पर है? प्रदीप को किस धारा में गिरफ्तार किया गया है?: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी’
#FreePradeepBhandari | हमें बताइये प्रदीप भंडारी कहां पर है? प्रदीप को किस धारा में गिरफ्तार किया गया है?: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी
देखिए रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/mqGqLNBxIl
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) October 17, 2020
इन वीडियोज को देख कर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भारत के नं.1 चैनल रिपब्लिक भारत के सिनियर जर्नलिस्ट प्रदीप भ़डारी को मुंबई पुलिस ने 9 घंटे कस्टडी में रखा। सभी फोन जब्त किए, पानी तक नहीं पीने दिया। इतना कुछ हो गया लेकिन सभी चुप हैं।’ एस सिंह नाम के शख्स ने कहा- ‘उद्धव ठाकरे की पुलिस जो है महाराष्ट्र के अंदर गंध फैला रही हैं। न्यायपालिका का अपमान कर रही है और उद्धव ठाकरे मनमानी नहीं चलेगी। नहीं चलेगी। बाबा पेंग्विन हाय हाय, बेबी पेंग्विन हाय हाय, उद्धव ठाकरे तेरी दादागिरी नहीं चलेगी।’