बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिपब्लिक भारत और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी काफी चर्चा में है। कंगना रनौत की शिवसेना नेता संजय राउत के साथ हुई जुबानी जंग के बाद बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। अर्णब गोस्वामी ने अपने शो ‘पूछता है भारत’ के दौरान इस घटना की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।

अर्णब गोस्वामी ने कहा, ‘यह हमला सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ मांगने वालों पर था। महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत के लिए इंसाफ मांग रहे हर भारतवासी पर प्रहार किया है। महाराष्ट्र की सरकार ने जो कंगना के घर पर तोड़-फोड़ की वह बीएमसी की कार्रवाई नहीं थी वह बदले की कार्रवाई थी। यह बदला इसलिए क्योंकि कंगना ने उद्धव सरकार से पूछा कि आपने हत्या को आत्महत्या क्यों बनाया। उद्धव ठाकरे यह दिन देश के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज हो गया है।’

अर्णब गोस्वामी ने आगे कहा, ‘आप आज सत्ता में हो लेकिन आज से कुछ साल बाद लोग आपको काले अक्षरों में याद किया जाएगा। आपको लग रहा है कि आप बहुत बड़े हैं लेकिन यह बात लिखकर ले लो कि लोग वोटिंग के दौरान आप पर भड़ास निकालेंगे। महाराष्ट्र के लोग आपके खिलाफ हैं। शिवसैनिक भी आपके खिलाफ हैं। तुम्हारा पॉलिटिकल करियर खत्म है उद्धव ठाकरे। आपको सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है यह बात खुद शिवसैनिक बोल रहे है। आपको यह बात सुनकर गुस्सा आ रहा है न? जो करना है कर लो फिर भी बोलूंगा।’

अर्णब ने उद्धव ठाकरे पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ उद्धव ठाकरे याद कर लो कि बदले की उम्र बहुत छोटी होती है। जीत बलिदान की होती है। इन लोगों ने कंगना पर अटैक किया क्योंकि उसने मुंबई पुलिस का सच लोगों के सामने लाकर रखा। उद्धव ठाकरे सुन लो तुम चंद हफ्तों के लिए सत्ता में रहने वाले हो अपनी भड़ास निकाल लो लेकिन लोगों की भड़ास से डरो। आने वाला कल सत्य का होगा। उद्धव ठाकरे समय नोट कर लो तुम्हारा यह घमंड टूटेगा।’