सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद उनके गाने सुनने वालों को थोड़ी हैरानी हुई, और सिंगर के फैंस का तो दिल ही टूट गया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया। इसके बाद उन्होंने खुद इसके पीछे की वजह बताई। सिंगर के गाने सुनने के शौकीनों को इस बात की थोड़ी हैरानी हो रही है। आइए जानते हैं कि सिंगर एक गाने और कॉन्सर्ट के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं।
अरिजीत सिंह ने बतौर प्लेबैक सिंगर लोगों को अपनी आवाज से खूब दीवाना बनाया। अचानक अरिजीत ने अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर को खत्म करने का कारण बोरियत और नए टैलेंट को मौका देना बताया है। उनका कहना है कि अब वह म्यूजिक को जीने के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं।
बॉलीवुड गाने सुनने के शौकीनों के बीच अरिजीत सिंह अपने हिट ट्रैक को लेकर चर्चा में रहते हैं। दस साल के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा गाने हिंदी, बंगाली और मराठी समेत कई अन्या भाषाओं में गाए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत का नाम भारत के टॉप कमाई करने वाले सिंगरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 414 करोड़ है।
अरिजीत सिंह कितनी चार्ज करते हैं फीस?
लाइव परफॉर्मेंस और कॉन्सर्ट के लिए भी वह मोटी रकम चार्ज करते हैं। इसके अलावा, सिंगर ब्रांड एंडोर्समेंट की बदौलत हर साल करीब 70 करोड़ रुपये कमाते हैं। 2025 की बात है, जब एचटी म्यूजिक को दिए एक इंटरव्यू में अरिजीत सिंह ने खुद अपने कॉन्सर्ट की फीस का खुलासा किया था। सिंगर ने बताया था कि वे 2 घंटे के अपने लाइव शो के लिए करीब 14 करोड़ रुपये की मांग करते हैं, और इसके साथ ही वह विश्व स्तर पर मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर जारी ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, 5वें दिन फिल्म की हुई मोटी कमाई
दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अरिजीत सिंह के संन्यास का ऐलान करना उनके फैंस को पसंद नहीं आया। ज्यादातर लोग उनके इस फैसले पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अरिजीत फिल्म के एक गाने के लिए 8 से 10 लाख की रकम लेते थे। हालांकि, बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी गाने की फीस थोड़ी ज्यादा ही होती थी।
