नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पीके’ में पत्रकार के किरदार में नज़र आएंगी।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में अनुष्का का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा।

हाल ही में फिल्म की एक तस्वीर भी लीक हो गई है, जिसमें अनुष्का वाकई पत्रकार नज़र आ रही हैं।

बड़े पर्दे पर अनुष्का से पहले प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर और नरगिस फाखरी ने भी पत्रकार की भूमिका निभा चुकी हैं।
इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, आमिर कान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं।

 

यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।