Anushka Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीत हासिल कर ली है। ये मुकाबला देखने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अनुष्का शर्मा ने गाली दी है।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का शर्मा का उस वक्त का रिएक्शन हैं जब श्रेयस अय्यर से रचिन रविंद्र का कैच छूट गया था। पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस के हाथों बॉल आई थी मगर वो कैच नहीं ले पाएं जिसके बाद अनुष्का शर्मा गुस्से में नजर आईं।
कई लोगों का कहना है कि अनुष्का शर्मा ने गाली दी हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ना ही जनसत्ता इस बात का दावा करता है। हालांकि अनुष्का शर्मा गुस्से में जरूर नजर आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो
कई लोग इस बात पर नाराज भी हैं कि अनुष्का और विराट एक तरफ प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाते हैं दूसरी तरफ इस तरह गाली देते हैं। वहीं कुछ लोग इस बात से खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि किंग कोहली से उनकी वाइफ की वाइब मैच हो गई। कई बातें अनुष्का ने विराट को सिखाई हैं और कुछ चीजें कोहली ने भी अनुष्का को सिखा दी हैं।
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या से अनुष्का मिलीं गले
सोशल मीडिया पर कुछ और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाते दिख रही हैं वहीं एक वीडियो में वो हार्दिक पंड्या को गले लगाते दिख रही हैं।