बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमिताभ ने इस फिल्म में बहुत बढ़िया एक्टिंग की है। केवल अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि उन्होंने इस फिल्म को हर तरह से बेहतर बनाने के लिए जी जान लगा दी। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया है।
एक इंटरव्यू में संदीप सिंह ने बताया कि अमिताभ ने अपनी फीस को भी कम किया और उन पैसों को फिल्म में लगाने को कहा। जिससे फिल्म हर तरीके से बेहतर बन सके। संदीप ने बताया कि भूषण कुमार ने भी इस फिल्म में पैसा लगाया है।
प्रोड्यूसर की पहली पसंद थे अमिताभ: फिल्म प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फिल्म में फुटबॉल कोच विजय बरसे के किरदार के लिए उनके मन में पहला नाम अमिताभ बच्चन का ही आया था। उन्हें यकीन था कि बिग बी ही इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। क्योंकि इस फिल्म का बजट कम था और अमिताभ फुटबॉल के फैन हैं। अमिताभ ने जैसे ही स्क्रिप्ट पढ़ी उन्हें पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दिया।
कम बजट के कारण सामने आई दिक्कतें: संदीप ने बताया कि अमिताभ और उनके स्टाफ ने कम बजट में काम करने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिल्म बनाने के दौरान पैसों से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डायरेक्टर नागराज ने इस फिल्म का सेट पुणे में साल 2018 में बना दिया था। मगर पैसों की कमी के कारण फिल्म नहीं बन पाई थी। इसके बाद टी-सीरीज को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई और उन्होंने फिल्म को फाइनैंस करने का फैसला लिया।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग नागपुर में की गई है। इस फिल्म में अमिताभ स्लम इलाकों के बच्चों में हुनर पहचानकर उन्हें बड़ा खिलाड़ी बनाते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म महाराष्ट्र के एक स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे पर बनाई गई है। जिन्होंने पूरे 36 साल तक नागपुर के हिसलोप कॉलेज में खेल प्रोफेसर के रूप में नौकरी की थी। उनके रिटायरमेंट पर उन्हें मिले 18 लाख रुपये मिले थे, जिससे उन्होंने नागपुर से नौ किमी दूर जमीन खरीदी और झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए एक फुटबॉल अकादमी बनाई।