शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह माने जाते हैं। उनका फिल्मी सफर बेहद ही शानदार रहा है और उनके फैंस देश ही नहीं विदेशों में भी फैले हैं। शाहरुख खान के ऊपर कई बार यह इल्जाम भी लगता है कि वो घमंडी हैं। जब इंडस्ट्री में उनकी हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ था तब उन्होंने एक सवाल के जवाब में कह दिया था कि अमिताभ बच्चन महान अभिनेता हो सकते हैं लेकिन मैं उनसे थोड़ा ज्यादा महान हूं। रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में जब उनके इस बयान का जिक्र किया गया तब उन्होंने कहा था कि मुझे तो दुनिया नंबर वन मानती है।

दरअसल शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के ऊपर टिप्पणी रजत शर्मा के शो पर ही की थी। इसके 22 सालों बाद जब वो दोबारा शो पर पहुंचे तब रजत शर्मा ने उनका बयान याद दिलाते  हुए उनसे पूछा, ‘22 साल पहले जब आप ‘आपकी अदालत’ में आए थे तब दशकों में किसी ने कहा था कि अमिताभ बच्चन नंबर वन हैं। तो आपने कहा था कि वो ग्रेटेस्ट हो सकते हैं लेकिन मैं ग्रेटेस्ट से थोड़ा बेहतर हूं।’

उनकी ये बात सुन शाहरुख थोड़ा असहज हो गए फिर बोले, ‘वो रिकॉर्डिंग है अभी आपके पास? नहीं तो मैं इनकार कर देता। बचपना था, तो बच्चा समझकर माफ कर दीजिएगा। लेकिन मैं सबको बोलूंगा कि अपने ऊपर भरोसा रखना। जवानी में खुद पर थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंस तो होता ही है। अब मुझे मालूम है कि मैं कितना अच्छा एक्टर नहीं हूं। तो मैंने अगर वैसा कहा भी तो नासमझी में कहा।’

रजत शर्मा ने उनसे फिर सवाल किया, ‘अभी भी आप मानते हैं कि अगर कोई सबसे बड़ा है तो वो शाहरुख खान है?’ जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘अब तो दुनिया मानती है मैं क्या कहूं।’ उन्हें टोकते हुए रजत शर्मा ने कहा कि आप बदले नहीं हैं, 22 साल पहले एरोगेंट था, आज भी हूं, कल भी रहूंगा?

 

शाहरुख ने अपनी सफाई में कहा, ‘ये मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर है, मैं सचमुच नहीं कह रहा मगर जो सच है वो सच है। 22 साल पहले मैं खूबसूरत था, इंटेलिजेंट था, एरोगेंट था और अभी भी मैं वैसा का वैसा हूं।’

शाहरुख खान जब दिल्ली से काम की तलाश में मुंबई आए थे तब उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था। उस वक्त शाहरुख खान ने गौरी से शादी भी कर ली थी। ऐसे मुश्किल वक्त में निर्देशक अजीज़ मिर्ज़ा ने उनकी मदद की थी। उन्होंने ही शाहरुख को रहने के लिए घर दिया था।

 

शाहरुख खान बताते हैं कि मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है। उन्हें हेमा मालिनी ने पहला ब्रेक दिया था।दिल आशना है’ से शाहरुख खान ने अपना डेब्यू किया था लेकिन इसी साल रिलीज हुई फिल्म दीवाना से उन्हें पहचान मिली थी।