‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग तुनिशा शर्मा की मौत के बाद से ठप पड़ी थी। बाद में शूटिंग शुरू भी हुई तो दूसरे सेट और दूसरी लोकेशन पर शूटिंग होती थी, लेकिन अब शो का ओरिजनल सेट ओपन हो गया है। सेट की पूजा करके शो की शूटिंग शुरू कर दी गई है। शो के दूसरे सीजन में अली बाबा का रोल अभिषेक निगम कर रहे हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है।
सील कर दिया गया है तुनिशा का मेकअप रूम
24 दिन बाद पुराने सेट पर वापसी हुई है, जिसे तुनिशा की मौत के बाद सील कर दिया गया था। शो की शूटिंग नायगांव में बने सेट पर हो रही थी। तुनिशा ने जिस मेकअप रूम में खुदकुशी की थी वो रूम अभी भी सील है।
शो में सिमसिम का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया से एक इंटरव्यू में कहा कि शो के ओरिजनल सेट पर लौटना आसान नहीं था, लेकिन वक्त की जरूरत थी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद इस चीज के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन एक रात पहले ही पता चला कि अब उन्हें पुराने सेट पर शूटिंग करना है। जो कुछ भी हुआ उसे भूल पाना मुमकिन नहीं है।
तुनिशा को मिस कर रहे हैं क्रू
एक्ट्रेस ने कहा कि सभी तुनिशा को मिस कर रहे हैं, मैं समझ रही हूं कि पुराने सेट पर लौटने की जरूरत है क्योंकि शो को नुकसान हो रहा है। प्रोड्यूसर्स जितना कर सकते थे किया, लेकिन अब जो सीन है उसके लिए लोकेशन पर लौटना जरूरी है। नए लोकेशन पर कॉम्प्रमाइज होकर काम करना पड़ रहा था। प्रोडक्शन टीम कोशिश कर रही है कि हम सभी सेट पर कम्फर्टेबल महसूस करें और सेट पर पॉजिटिविटी रहे।
पुराने सेट पर कराई गई पूजा
एक्ट्रेस ने बताया कि मेकर्स ने सेट पर सफेद रंग से पेंट कराया है, नई लाइट्स और पेंटिंग्स लगवाई है। सोमवार को सेट ओपन होने के बाद वहां पूजा कराई गई है। सायंतनी ने कहा कि पुराने सेट पर लौटना इतना मुश्किल लग रहा है तुनिशा के रूम में जाना तो उससे बड़ा टॉर्चर होगा। उन्होंने कहा कि वो मेरे रूम पर मिलने आया करती थी और हमने मेरे रूम की एक दीवार के सामने रील बनाने का प्लान किया था जो पूरा नहीं हो सका। उसकी ये छोटी छोटी चीजें मुझे याद आती रहती हैं।
शीजान पर तुनिशा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप
तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान को इसका दोषी माना और पुलिस ने शीजान को अरेस्ट कर लिया। शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। पुलिस पूछताछ कर रही है, कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अभिषेक निगम ने शेयर किया है अली बाबा सीजन 2 का प्रोमो
जहां शो की लीड एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है और एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं शो के सीजन 2 का प्रोमो आया है, जिसमें अभिषेक निगम अली बाबा के रोल में नजर आ रहे हैं। कैप्शन में अभिषेक ने लिखा है- बस आपका प्यार और दुआ चाहिए! अलीबाबा की ताकत उसके लचीलेपन में है। मैं अलीबाबा: एक अंदाज़ अनदेखा चैप्टर 2 के कलाकारों के साथ अलीबाबा के रूप में जुड़ रहा हूँ। मुझे पता है कि शो को भरपूर प्यार मिला है। एक कलाकार के तौर पर मेरा पहला कर्तव्य हमेशा दर्शकों और उन लोगों के प्रति रहेगा जिन्होंने पर्दे के पीछे अपना खून-पसीना बहाया है। यह बहुत बड़ा है और मैं इस आइकॉनिक कैरेक्टर के माध्यम से मनोरंजन सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश करूंगा।
वीडियो में अभिषेक कह रहे हैं- वो दास्तां जो मेरे बिना है अधूरी, शराफत का किस्सा अब खत्म, जैसी दुनिया वैसे हम।