Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भले ही बड़े पर्दे पर कई बार आदर्श पति का किरदार निभाया हो, लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन असल जिंदगी में जरा भी रोमांटिक नहीं हैं। जब उससे पूछा गया कि 1 से 10 के पैमाने पर वह अमिताभ बत्तन को क्या रेटिंग देंगी, उन्होंने सीधे 5 अंक काट लिए।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून, 1973 में एक दूसरे से शादी की थी। इस साल दोनों की शादी को 50 साल पूरे होने वाले हैं। कई साल पहले सिमी ग्रेवाल के शो में अमिताभ बच्चन ने खुद को पति के रूप में 10 में से 7.5 अंक दिए थे। जब जया बच्चन से पूछा गया था तो उन्होंने 5 रेटिंग दी। जब सिमी ने जया से 5 अंक काटने का कारण पूछा, उन्होंने बिग बी की तरफ देखते हुए कहा,”तुरंत फैसले लेना।”
अमिताभ की इस आदत से परेशान जया बच्चन
अमिताभ बच्चन ने खुद भी बताया कि जया ने उनक 5 नंबर क्यों काटे। उन्होंने कहा,”डाइनिंग टेबल पर खाना लग जाने के बाद भी देर से आना।” जया ने कहा,”ये मेरे जीवन का सबसे खराब अनुभव है। ये कभी खाने को सही तापमान पर नहीं खाते। जब श्वेता घर पर होती है तो यह सही समय पर टेबल पर होते हैं, लेकिन अभिषेक और मैं।…” इतने में अमिताभ ने कहा,”अब हम जानते हैं कि मेरी प्राथमिकताएं कहां हैं।”
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की प्राथमिकताओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता को सबसे पहले रखते हैं और फिर उनके दोनों बच्चे,अभिषेक बच्चन और श्वेता। उसके बाद आता है उनका काम और फिर उनकी पत्नी जया बच्चन। हालांकि इस लिस्ट में सबसे आखिर में होने पर जया को कोई परेशानी नहीं है।
रोमांटिक नहीं हैं अमिताभ बच्चन
इस बातचीत में जया ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन उनके साथ बिल्कुल रोमांटिक नहीं हैं। जब सिमी ने दोनों से पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन रोमांटिक हैं? इसपर अमिताभ ने इनकार किया और जया ने कहा,”मेरे साथ नहीं।” इसके बाद अमिताभ ने सिमी से पूछा कि वह रोमांटिक होने से क्या पूछना चाहती हैं। इसपर जया ने कहा अपने पार्टनर के लिए हाथ में वाइन और फूल लेकर आना। इसके बाद जया ने कहा कि अमिताभ काफी शर्मिले हैं।
अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक हो सकते थे अमिताभ-जया बच्चन
जया ने कहा कि मुझे नहीं लगता ये रोमांटिक हैं। अमिताभ ने कहा,”मैंने कभी ऐसा नहीं किया।” इसपर जया ने कहा,”हो सकता है, अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती तो वह ऐसा करते, लेकिन मुझे नहीं लगता…” जया ने ये भी बताया कि जब वह उनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं, उस वक्त भी अमिताभ ज्यादा बात नहीं किया करते थे।