Rakhi Sawant-Adil Durrani News: राखी सावंत (Rakhi Sawant) संग शादी की खबर पर आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) ने चुप्पी तोड़ी है। आखिरकार उन्होंने मान लिया है कि उन्होंने सात महीने पहले राखी सावंत के साथ निकाह किया था। राखी सावंत और आदिल के रिश्ते को लव जिहाद के एंगल से जोड़ा जा रहा था। अब दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक में राखी लव जिहाद को लेकर बात कर रही हैं।
लव जिहाद मुझे नहीं पता
मीडिया पर्सन ने राखी से सवाल किया कि उनके और आदिल के रिश्ते को लेकर लव जिहाद की बातें हो रही हैं। इसपर राखी ने कहा,”पहली बात मुझे पता ही नहीं लव जिहाद क्या होता है।” फिर राखी आदिल से पूछती हैं कि लव जिहाद क्या होता है? आदिल कहते हैं,”मुझे नहीं पता।” फिर राखी कहती हैं कि मुझे सिर्फ लव पता है और हम जात-पात को नहीं मानते हैं। इन्होंने मुझे कबूल किया है, मैंने इन्हें कबूल किया है। हमारे बीच में धर्म नहीं हैं।”
पति को पाने के लिए मैंने धर्म बदला-राखी सावंत
राखी ने आगे कहा,”हां इन्होंने निकाह किया है, मैंने निकाह किया है। हां इन्होंने मेरा नाम फातिमा रखा है, इसे मैं कबूल करती हूं और मैंने इस्लाम कबूल किया है। मैं इसे कबूल करती हूं। मेरे पति को पाने के लिए जो मैं कर सकती थी, एक प्यार पाने के लिए मैं जो कर सकती थी वो मैंने सब किया है।”
एक दूसरे वीडियो में राखी सावंत मीडिया को धन्यवाद कर रही हैं। वो कह रही हैं कि आदिल आखिरकार मान गए। मीडिया के दबाव के कारण आदिल ने निकाह को कबूल किया है, अगर मीडिया का दबाव नहीं होता, तो पता नहीं आज क्या होता।
बता दें कि राखी ने ये भी कहा है कि सलमान खान के कहने पर आदिल ने दुनिया के आगे उनकी शादी को अपनाया है। आदिल और राखी ने एक वीडियो में कहा है कि सलमान खान ने आदिल से फोन पर बात की और उन्हें समझाया। राखी ने कहा,”सलमान खान का फोन आया है इन्हें, वह भाई हैं मेरे। उनका जीजा है ये दामाद है। पूछो इनसे क्या बात हुई” आदिल ने कहा कि सलमान ने फोन पर बात की और उन्हें कहा कि “अगर कबूल करना है करो वरना मना कर दो। जो है उसका सामना करो।