बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने एक से एक हिट फिल्में दी है। लेकिन बीते कुछ महीने अभिनेता के लिए खास नहीं रहे। साल 2022 में अब तक अक्षय की चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु शामिल हैं। इन फिल्मों के अलावा एक फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। हैरानी वाली बात यह है कि अभिनेता की चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं और मेकर्स को 450 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।
उनका ये दौर 90 के दशक की याद दिलाता है। उस दौर में भी अक्षय को काफी कुछ झेलना पड़ा था। उस वक्त एक डायरेक्टर ने अक्षय को उस बुरे दौर से निकाला था। उसके साथ उन्होंने 100 फ़िल्में करने की इच्छा जताई थी। हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) की, जिनके साथ अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है।
कैसी है सुनील और अक्षय की दोस्ती
निर्देशक सुनील दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को लेकर कई सारे खुलासे किए। फिल्ममेकर ने अक्षय कुमार के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं उनके साथ कभी दोस्त नहीं था। वह मुझे अपने गुरु की तरह मानते थे और मैं इसका सम्मान करता था। मैं उनके करियर को नियंत्रित नहीं कर रहा था,लेकिन मैं उन्हें इस तरह से गाइड कर रहा था कि मुझे सही लगे। सुनील ने आगे कहा कि जब फिल्म निर्माता आपका पीछा करना शुरू करते हैं, तो आप मानते हैं कि आप भगवान हैं। आप स्थिरता खो देते हैं। मैं उन दबावों को समझ रहा था जिससे वह गुजर रहे थे, स्टारडम का दबाव, जो उस समय ताजा था।’
अक्षय कुमार के साथ बुरा एक्सपीरियंस
सुनील ने आगे कहा कि ‘बरसात फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने मुझसे फिल्म दोस्ती के लिए 60 दिन देने का वादा किया। सुनील ने कहा कि मैंने फिल्म में जिन अनुभवों का सामना किया,उसकी तो मैंने उम्मीद ही नहीं की थी। मुझे अक्षय के साथ 60 दिन मिले थे, लेकिन पहले शेड्यूल में मेरे अनुभव के बाद, मुझे लगा कि चीजें बदल गई हैं। मैंने फिल्म में उनका पूरा हिस्सा 24 दिनों में शूट कर लिया। उसके बाद एक गाना बचा था, जिसके लिए वह नहीं आए, जिसे मैंने किस्मत मान कर छोड़ दिया।’
फिल्म दोस्ती के बाद हम कभी नहीं मिले
फिल्मेकर ने आगे कहा कि ‘क्या होता है कि जो लोग आपकी उंगली पकड़कर आपको वहां ले जाते हैं, अक्सर वही लोग होते हैं जिन्हें पहले किनारे करने की जरूरत होती है। दोस्ती की शूटिंग पूरी होने के बाद, हम दिल्ली में एक कार्यक्रम के लिए साथ गए। हम उसी फ्लाइट से वापिस लौटे। और फिर वो अपने रास्ते चले गए और मैं अपने रास्ते। उसके बाद आज तक हम कभी नहीं मिले।’