PM Narendra Modi Interview With Akshay Kumar : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और स्टंट को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। पीएम के साथ अक्षय का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी दौरान पीएम मोदी ने अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर ऐसी बात कही कि दोनों हंसने लगे। मोदी ने ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के सोशल मीडिया (ट्विटर) पर एक्टिव रहने को लेकर एक व्यंगात्मक बात कही। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपका भी ट्विटर देखता रहता हूं और ट्विंकल खन्ना के भी ट्विटर पर नजर रहती है।और मुझे कभी कभी लगता है वो ट्विटर पर मेरे खिलाफ गुस्सा निकालतीं हैं उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में काफी शांति रहती होगी।’ इसका कारण बताते हुए पीएम ने आगे कहा, ‘क्योंकि ट्विंकल का पूरा गुस्सा मेरे ऊपर निकल जाता होगा। इसलिए आपको बड़ा आराम और सुकून मिलता होगा। तो मैं इस तरह से आपके काम आया हूं। खास करके ट्विंकल जी के लिए।’
इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अक्षय के साथ काफी बातें शेयर की। इसी दौरान ट्विंकल के नाना के बारे में बात करते हुए कहा, ट्विंकल को नहीं पता होगा उनके नाना चुनू भाई से मैं बहुत पहले मिला था। मोदी ट्विंकल के नाना से तब मिले थे जब गुजरात में अकाल पड़ा था। बतौर पीएम ‘चुनू भाई से मिलने का कारण बड़ा मजेदार है। गुजरात में बहुत बड़ा आकाल पड़ा था। हमलोग मिलकर कुछ ना कुछ सामाजिक काम करते थे। हमलोग छाछ पिलाने का एक केंद्र चलाते थे। मूलछुरा नगर जिले में इसको बड़ी मात्रा में करते थे। मुंबई के एक व्यापारी ने उनसे मेरी मुलाकात कराई थी। उन्होंने कुछ डोनेशन भी दिया था। हर गरीब व्यक्ति को हम छाछ उपलपब्ध कराते थे। इस मौके पर मेरी उनसे मुलाकात हुई थी।’
#WATCH PM Narendra Modi speaks on Akshay Kumar & Twinkle Khanna pic.twitter.com/r0Y2fCjaK0
— ANI (@ANI) April 24, 2019