अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रुस्तम’ बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ को जबरदस्त पटखनी दे सकती है। पहले दिन की कमाई के आंकड़े, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एनालिस्ट्स की राय के मुताबिक रुस्तम को इन तीन दिनों के वीकेंड में स्वतंत्रता दिवस का फायदा मिल सकता है। गौरतलब है कि रुस्तम देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जिसके चलते इसे फायदा मिल सकता है। मालूम हो कि पिछले 2 सालों के बाद मोहनजो दारो रितिक रोशन की पहली फिल्म है। जबकि खिलाड़ी कुमार की 2 फिल्में (एयरलिफ्ट और हाउसफुल-3) इसी साल 100 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी हैं।

READ ALSO: First Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर रुस्तम के आगे लड़खड़ाती नजर आई रितिक रोशन की मोहनजो दारो

जानकारों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम को आशुतोष गोवारीकर निर्देशित मोहनजो दारो से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजेश थडानी ने कहा, “रुस्तम आगे निकल रही है… यह मोहनजो दारो से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसा लग रहा है कि मोहनजो दारो दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रही, जबकि रुस्तम को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और रुचि देखी जा रही है।”

READ ALSO: Rustom vs Mohenjo Daro box office collection: अक्षय कुमार ने जीता बॉक्स ऑफिस गेम, रितिक रोशन ने दी टक्कर

डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि रुस्तम की पहले दिन की कमाई जहां 45-50 प्रतिशत होने की संभावना है वहीं रितिक रोशन और पूजा हेगड़े अभिनीत मोहनजो दारो की पहले दिन की कमाई 35 प्रतिशत हो सकती है।