अक्षय कुमार की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। एक तरफ अक्षय कुमार और मानूषी छिल्लर ने फिल्म के प्रमोशन में जी जान लगा दी, वहीं दूसरी तरफ कुवैत,ओमान और कतर में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। इन मुस्लिम देशों में रहने वाले हिंदु ये फिल्म नहीं देख पाएंगे।
सूत्र ने की मानें तो धार्मिकता को लेकर इन देशों में ये मुद्दा उठाया जा रहा है। लेकिन वास्तव में ये फिल्म भारत के इतिहास पर आधारित है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए। इन देशों में बैन होने के कारण यहां के हिंदू इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।
आपको बता दें कि ये फिल्म आज यानी 3 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से ठीक 2 दिन पहले 2 जून को गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के लिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। जहां अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह, बच्चों के साथ पहुंचे थे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी वहां शामिल थे। अमित शाह ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूरी कैबिनेट के साथ ये अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। इनके लिए लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहें।
योगी के फिल्म को देखने के बाद अखिलेश यादव ने उनपर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती है।
बता दें कि मानुषी छिल्लर की ये पहली फिल्म है। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। दोनों ही फिल्म रिलीज से पहले जमकर फिल्म का प्रमोशन करते दिखे। लेकिन केंद्रीय मंत्रियों के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन करने के लिए अक्षय कुमार को ट्रोल भी होना पड़ा।
