बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों का दबदबा रहा है। मगर एक एक्टर ऐसा है जिसने इन तीनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। तीनों खान ने मिलकर 80 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। 1994 से लेकर अब तक लगभग हर साल, किसी ना किसी खान की फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती रही है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब इनकी जगह बॉक्स ऑफिस पर चौथे एक्टर का कमाल देखने को मिला। उनकी फिल्मों ने न केवल शाहरुख, सलमान, आमिर से ज्यादा फिल्में दी, बल्कि हिट और ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी थी।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की। जिन्होंने 2007 से लेकर 2019 तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया और भारतीय सिनेमा के इतिहास में अलग जगह बनाई। अभिनेता ने अपने करियर में करीब 130 फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 9000 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो तीनों खान की कमाई से भी ज्यादा है। शाहरुख की फिल्मों ने दुनिया भर में 8000 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की कमाई की है, जबकि सलमान खुद 8000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आमिर की फिल्म दुनिया भर में 6500 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं।
अक्षय कुमार की फिल्मों का हिसाब
अक्षय को लेकर कहा जाता है कि वो बैक टू बैक एक साथ कई फिल्मों में काम करते हैं, ये ही कारण है कि अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता का स्वाद चखा है। अक्षय ने कुल 130 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 40 फिल्में हिट, 14 सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। उनकी फिल्मों के आगे अगल सलमान खान की मूवीज की बात की जाए तो सलमान ने 38 हिट फिल्में की हैं, शाहरुख ने 34 हिट फिल्में दी हैं, जिनमें हाल ही में आई उनकी फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ शामिल हैं। जबकि आमिर ने कुल 21 हिट फिल्में हैं। जिसमें सबसे बड़ी हिट ‘दंगल’ रही।
अक्षय से पहले बॉलीवुड के तीनों खान उनसे काफी आगे थे। 1999 तक उनकी फिल्मों ने दुनिया भर में 253 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन सलमान खान (751 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (740 करोड़ रुपये) और आमिर खान (360 करोड़ रुपये) उनसे काफी आगे थे। अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन पीरियड 2007 से 2019 के बीच रहा, जब उन्होंने हर साल कई हिट फिल्में दीं। ये वो वक्त था जब उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 6400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इसी पीरियड में खान्स की कमाई लगभग 4500-5500 करोड़ थी। 2018 से 2019 में अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो एक बड़ी सफलता है।
मगर एक वक्त ऐसा आया जब अक्षय कुमार के करियर ग्राफ पर अंधेरा छा गया। कोविड के बाद अक्षय ने जितनी फिल्में की, सब एक के बाद एक फ्लॉप होती गईं। फिर चाहे उसमें ‘रक्षाबंधन’ हो, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हो या फिर OMG 2। उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। मगर 2025 उनके लिए लकी साबित हो रहा है, इस साल आई उनकी फिल्में ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।