Controversy Over Richa Chadha Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ‘गलवान’ वाले बयान पर बवाल मच गया है। हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि एक्ट्रेस अपने बयान पर माफी भी मांग चुकी हैं। ऋचा ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया है। अब अभिनेता केके मेनन (Kay Kay Menon) ने ऋचा चड्ढा को नसीहत दी है।

फिल्म ‘शौर्य’ (Shaurya) में ब्रिगेडियर रूद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता केके मेनन (Kay Kay Menon) ने ऋचा चड्ढा के बयान को साझा करते हुए Tweet किया, ‘हमारे बहादुर जवान, देश की हिफाजत के लिए सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। हम उनके प्रति कम से कम थोड़ा प्यार और सम्मान तो दिखा ही सकते हैं’।

अक्षय कुमार ने भी दी प्रतिक्रिया

उधर, अभिनेता कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्वीट कर के ऋचा चड्ढा के बयान पर आपत्ति जताई है। अक्षय कुमार ने लिखा,”यह देखकर दुख हुआ। हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।”

एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी ऋचा चड्ढा के बयान पर रिएक्शन दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,”कौन हैं ऋचा चड्ढा? हमारे नायकों का उपहास करने का निंदनीय प्रयास…शर्म आनी चाहिए।”

क्या पूरा है मामला?

दरअसल इंडियन आर्मी के उत्तरी कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने अजीबो-गरीब रिप्लाई किया था। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जब भी भारत सरकार आदेश देगी सेना POK पर कार्रवाई के लिए तैयार है। इस पर ऋचा चड्ढा ने लिखा था, ‘गलवान आपको याद कर रहा है…।’ (Galwan Says Hi)”

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दी है पुलिस को शिकायत

फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ऋचा ने भारतीय सेना की बेइज्जती की है और उनका मजाक उड़ाया है, खासकर उन सैनिकों का जो गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। यह आपराधिक कृत्य है और इस मामले में हर हाल में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने एफआईआर की कॉपी भी शेयर की