अक्षय कुमार स्टारर ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज से पहले केंद्रीय मंत्रियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। 1 जून की शाम गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और उच्च अधिकारी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कलाकारों और क्रू मेंबर्स की जमकर तारीफ की।

शाह ने कहा कि उन्होंने एक छात्र की तरह फिल्म में इतिहास को देखने का आनंद लिया। इस फिल्म के माध्यम से उन्हें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को भी देखने का मौका मिला। अमित शाह ने कहा कि पूरे 13 साल बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देखी। उनके परिवार ने थिएटर के आखिरी लाइन में कलाकारों और क्रू के साथ बैठकर फिल्म का आनंद लिया।

अमित शाह का कहना है कि फिल्म वास्तव में महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। फिल्म में महिला की स्वतंत्रता क्या हो सकती है, सम्मान क्या हो सकता है, समान अधिकार क्या हो सकता है, इसे बारीकी से दिखाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

शाह ने पत्नी को दिखाया फिल्मी अंदाज: बता दें कि फिल्म की तारीफ करने के बाद अमित शाह एग्जिट डोर की ओर चल दिए, लेकिन उनकी पत्नी सोनल शाह वहीं खड़ी रहीं। जिसपर अमित शाह ने अपनी दमदार आवाज में उनसे कहा,”चलिए हुकुम। शाह ने ठीक उसी तरह कहा जैसे फिल्म के किरदार एक दूसरे से बात कर रहे थे।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले 1 जून को गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। अक्षय कुमार फिल्म रिलीज से पहले फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों के लिए स्क्रीनिंग आयोजित करने को लेकर केआरके ने अक्षय पर तंज कसा था। उनका कहना था कि अक्षय कुमार बीजेपी पर निर्भर हैं।