Mayawati Biopic: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। बड़े पर्दे पर एक के बाद एक मशहूर शख्सियतों के जीवन की कहानियां देखने को मिल रही हैं। हाल ही में ‘ठाकरे’, ‘एनटी रामाराव’ फिल्में आईं। वहीं जल्दी पीएम मोदी पर बनी बायोपिक भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई कि तमिलनाडु की सीएम रह चुकीं जयललिता पर भी बायोपिक बनने वाली है। वहीं अब खबर आ रही है कि बीएसपी (बहुजन समाजवादी पार्टी) चीफ मायावती पर भी बायोपिक बनने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मायावती का किरदार एक्ट्रेस विद्या बालन निभाती नजर आ सकती हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर बन रही इस बायोपिक का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। रिपोर्टस के मुताबिक मायावती पर आधारित इस फिल्म में विद्या उनके किरदार के लिए चुनी जा सकती हैं। फिलहाल इस बाबत सुभाष कपूर ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है। बता दें, सुभाष पिछले दिनों सुर्खियों में भी छाए हुए थे। मीटू के तहत उनपर भी आरोप लगाए गए थे।

उस वक्त निर्देशक फिल्म ‘मोगुल’ बायोपिक पर काम कर रहे थे। लेकिन मीटू के पचड़े में फंसने के कारण उनसे ये प्रोजेक्ट छिन गया था। इधर, विद्या काफी बिजी हैं। फिलहाल विद्या एक वेबसीरीज पर काम कर रही हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आएंगी।

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। फिल्म इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों जावेद अख्तर और समीर ने भी इस फिल्म में अपना नाम इस्तेमाल किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। बाद में मेकर्स ने इस बाबत क्लियर किया था कि फिल्म में जावेद औऱ समीर के गानों का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से उन्हें क्रेडिट दिया गया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)