कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था। अधीर ने चिट्‌ठी में लिखा कि मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन के माफीनामे पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी ली है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने किया ट्वीट

बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित फिल्म निर्देशक होने के साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। पंडित जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह समाजिक व राजनीतिक हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब फिल्ममेकर ने एक कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के माफीनामे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आगे से अपनी टंग घर पर रख कर आना अधीर रंजन चौधरी जी।

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा था

27 जुलाई को अधीर रंजन चौधरी ने संसद ने बाहर निकलने पर मीडिया ने ने उनसे पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, पर जाने नहीं दिया गया। तब उन्होंने कहा था कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की ‘राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं।

इसके बाद 28 जून को जब विवाद बढ़ने लगा तो उन्होने कहा कि हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है। मेरी जुबान फिसल गई थी, मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। उनसे ही माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं।

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था। वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं। यह माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को कम करने जैसा है। इसलिए, मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी के उन शब्दों को सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से निकाल दिया जाए।

स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच हुई नोंक-झोंक

अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद सदन में संसद के अंदर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी स्मृति ईरानी के बीच भी तीखी नोंक-झोंक देखी गई। दरअसल, सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमा देवी से सवाल कर रही थीं कि अधीर रंजन के मामले में उनका नाम क्यों लिया गया। इस पर स्मृति ईरानी बीच में आ गईं और सोनिया से कहा कि मैंने लिया आपका नाम, बताइए?’ इस पर सोनिया गांधी भड़क गईं और बोलीं ‘डोंट टॉक टु मी।